
भूमि पेडनेकर की 'द रॉयल्स' का नया पोस्टर आया सामने, जानिए कब आएगा ट्रेलर
क्या है खबर?
काफी समय से अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपनी आगामी फिल्म 'द रॉयल्स' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसके निर्देशन की कमान प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना ने संभाली है।
इस फिल्म में भूमि की जोड़ी ईशान खट्टर के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।
अब निर्माताओं ने 'द रॉयल्स' का नया पोस्टर साझा किया है, जिसमें भूमि और ईशान की झलक दिख रही है।
द रॉयल्स
कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?
नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'दो जिद्दी दिल। एक गड़बड़ डील।' इस फिल्म का ट्रेलर कल यानी 22 अप्रैल को रिलीज होगा।
इस फिल्म में साक्षी तंवर, नोरा फतेही, जीनत अमान, मिलिंद सोमन, डिनो मोरिया और चंकी पांडे जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
इसमें विहान समत, काव्या त्रेहन, सुमुखी सुरेश, उदित अरोड़ा, लिसा मिश्रा और ल्यूक केनी जैसे कालाकर भी अभिनय करेंगे।
'द रॉयल्स' का प्रीमियर 9 मई, 2025 से नेटफ्लिक्स पर होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Do ziddi dil. One messy deal 👀👑
— Netflix India (@NetflixIndia) April 21, 2025
The Royals, trailer out tomorrow!#TheRoyalsOnNetflix pic.twitter.com/gJP6XYVW9x