Page Loader
'भूत बंगला' के सेट से सामने आई तब्बू-अक्षय की पहली तस्वीर, लगे एक-दूजे के गले 
'भूत बंगला' के सेट से सामने आई तब्बू-अक्षय की तस्वीर

'भूत बंगला' के सेट से सामने आई तब्बू-अक्षय की पहली तस्वीर, लगे एक-दूजे के गले 

Jan 15, 2025
05:43 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री अक्षय कुमार काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'भूत बंगला' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान प्रियदर्शन ने संभाली है। इस फिल्म में अभिनेत्री तब्बू भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। दोनों सितारे इन दिनों जयपुर में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। अब 'भूत बंगला' के सेट से अक्षय और तब्बू की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों एक-दूजे से गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं।

तस्वीर

तब्बू, अक्षय और प्रियदर्शन के बीच दूसरा सहयोग

बालाजी मोशन पिक्चर्स ने अक्षय और तब्बू की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'कुछ चीजें समय के साथ बेहतर और प्रतिष्ठित हो जाती हैं। प्रियदर्शन, अक्षय कुमार और तब्बू 25 साल बाद जयपुर में 'भूत बंगला' के लिए वापस आ गए हैं।' अक्षय और प्रियदर्शन के साथ यह तब्बू का दूसरा सहयोग है। इससे पहले तीनों 'हेरा फेरी' में साथ काम कर चुके हैं। 'भूत बंगला' 2 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एकता कपूर फिल्म की निर्माता हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर