
अनुराग बसु की फिल्म में नजर आएंग कार्तिक आर्यन, अभिनेता ने खुद लगाई मुहर
क्या है खबर?
पिछले लंबे वक्त से अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी आगामी फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' की तीसरी किस्त है।
इस फिल्म में कार्तिक की जोड़ी अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। कार्तिक इन दिनों फिल्म 'भूल भुलैया 3' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं।
'भूल भुलैया 3' की रिलीज से पहले अब कार्तिक ने खुद अपनी अगली फिल्म के बारे में बताया है।
बयान
फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं कार्तिक
पिंकविला के साथ खास बातचीत में कार्तिक ने खुलासा किया कि वह भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक अनुराग बसु के साथ काम कर रहे हैं। दोनों ने एक फिल्म के लिए हाथ मिलाया है।
बातचीत के दौरान कार्तिक ने कहा, "अभी मैं बसु सर की अगली फिल्म पर काम कर रहा हूं। मैं इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हूं, क्योंकि मेरा किरदार बिल्कुल अलग है। मैंने अपने करियर में कभी ऐसा किरदार नहीं निभाया।"
भूल भुलैया 3
'भूल भुलैया 3' के बारे में जानिए
'भूल भुलैया 3' की बात करें तो यह फिल्म इस साल दीवाली के खास मौके पर यानी 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' से होगा।
'भूल भुलैया 3' के निर्देशन की कमान अनीस बज्मी ने संभाली है। पिछली दोनों फिल्मों का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था।
'भूल भुलैया 3' में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसी अभिनेत्रियां भी नजर आएंगी।