कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' ने रिलीज से पहले कमाए 135 करोड़ रुपये, जानिए कैसे
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' की तीसरी किस्त है। इस फिल्म में कार्तिक की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ बनी है। 'भूल भुलैया 3' इस साल दिवाली के मौके पर यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि, रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने करोड़ों रुपये का कारोबार कर लिया है। आइए जानते हैं कैसे।
135 करोड़ रुपये कमा चुकी है फिल्म
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'भूल भुलैया 3' के सिनेमाघरों में आने से पहले निर्माताओं ने OTT प्लेटफॉर्म और टीवी से तगड़ी डील की है। इस डील में फिल्म के सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स शामिल हैं। कहा जा रहा है कि सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक के सारे राइट्स मिलाकर निर्माताओं ने 135 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। बता दें कि यह कार्तिक के लिए सबसे बड़ी नॉन-थियेट्रिकल डील है।
नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी फिल्म
सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद 'भूल भुलैया 3' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है। 'भूल भुलैया 2' की सफलता के बाद नेटफ्लिक्स ने डिजिटल अधिकारों के लिए मोटी रकम हासिल की है, जबकि सैटेलाइट अधिकार सोनी नेटवर्क के पास हैं। उधर, संगीत से बड़ा मुनाफा कमाने के लिए टी-सीरीज उत्साहित है, क्योंकि इस एल्बम में 5 सुपरहिट गाने हैं। बता दें 'भूल भुलैया 3' में विद्या बालन भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाती हुई नजर आएंगी।