'भूल भुलैया 2' से लेकर 'जयेशभाई जोरदार' तक, मई में आएंगी ये बड़ी फिल्में
क्या है खबर?
जब से कोरोना महामारी की लहर कम हुई है, सिनेमाघरों की रौनक देखते ही बन रही है। अब अधिकांश लोग अपने पसंदीदा कलाकार को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख करने लगे हैं।
इस लिहाज से मई का महीना मनोरंजन जगत के लिए धमाकेदार साबित होने वाला है। इस महीने में बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक कई फिल्में आने वाली हैं।
आइए मई में रिलीज होने वाली कुछ बड़ी फिल्मों पर गौर फरमाते हैं।
#1
धाकड़
कंगना रनौत की 'धाकड़' उन फिल्मों में शामिल है, जो मई में दर्शकों को रोमांचित करने के लिए आ रही है। फिल्म 20 मई को रूपहले पर्दे पर आएगी।
कंगना ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी थी कि फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस पर 25 करोड़ रुपये से भी ज्यादा रकम खर्च की गई है।
इसमें अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। फिल्म का निर्देशन रजनीश घई ने किया है।
#2
जयेशभाई जोरदार
'जयेशभाई जोरदार' में रणवीर सिंह अपने दमदार अभिनय की बानगी पेश करेंगे। फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म के हालिया रिलीज हुई ट्रेलर में रणवीर का अंदाज दर्शकों को पसंद आया था। इस फिल्म में वह एक गुजराती लड़के का किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ एक खास संदेश भी छिपा होगा। इसमें बोमन ईरानी रणवीर के पिता की भूमिका निभाएंगे। इसका निर्देशन दिव्यांग ठक्कर ने किया है।
#3
अनेक
इस कड़ी में अगली फिल्म 'अनेक' है, जिसमें आयुष्मान खुराना अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगे। फिल्म 27 मई को दर्शकों के बीच आएगी। इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है।
इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में आयुष्मान जोशुआ का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म से आयुष्मान का लुक भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
अब देखना है कि इस फिल्म में अभिनेता दर्शकों की कसौटी पर खरे उतरते हैं या नहीं।
#4
भूल भुलैया 2
कार्तिक आर्यन बहुत जल्द 'भूल भुलैया 2' के जरिए सिनेमाघरों में हलचल मचाने वाले हैं। उम्मीद है कि फिल्म की पहली किस्त की तरह इसका दूसरा भाग भी हिट होगा।
कार्तिक के अभिनय से सजी यह फिल्म 20 मई को बड़े पर्दे पर आ रही है। अनीस बाज्मी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
फिल्म में कार्तिक, कियारा आडवाणी और तब्बू की तिकड़ी दर्शकों का दिल बहलाते हुए नजर आएगी।
#5
आंख मिचौली
फिल्ममेकर उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी फिल्म 'आंख मिचौली' भी 13 मई को रिलीज होने वाली है। ऐसे में इसका रणवीर की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' से मुकाबला होने वाला है।
'आंख मिचौली' में अभिनेता परेश रावल नजर आएंगे। शरमन जोशी, दिव्या दत्ता, अभिमन्यु दसानी, मृणाल ठाकुर, अभिषेक बनर्जी और विजय राज इस फिल्म की शोभा बढ़ाएंगे।
यह एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें मनोरंजन का भरपूर तड़का शामिल होगा।
#6
मेजर
शहीद संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित 'मेजर' भी मई में रिलीज होगी। फिल्म 27 मई को सिनेमाघरों में आएगी। इसमें अभिनेता अदिवी शेष मेजर संदीप का किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म में अदिवी के अलावा सई मांजरेकर, प्रकाश राज, रेवती, मुरली शर्मा और शोभिता धुलीपाल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म हिंदी, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।
शशि किरण टिक्का फिल्म के निर्देशक हैं, जबकि इसका निर्माण महेश बाबू ने किया है।