सिनेप्रेमियों के लिए धमाकेदार होगा मार्च का महीना, सिनेमाघरों और OTT पर दस्तक देंगी ये फिल्में
साल 2023 की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की पठान फिल्म की रिलीज के साथ धमाकेदार रही है। फिल्म को मिली शानदार सफलता ने सिनेप्रेमियों को उत्साहित कर दिया है। वहीं, नए महीने की शुरुआत के साथ ही दर्शकों को नई फिल्मों की रिलीज का इंतजार रहता है और ऐसे में मार्च बेहद खास होने वाले है। इस महीने एक्शन, रोमांस, कॉमेडी, ड्रामा से लेकर हर जॉनर की फिल्में सिनेमाघरों और OTT पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं।
तू झूठी मैं मक्कार
फिल्म निर्माता लव रंजन बड़े पर्दे पर कभी न देखी गई रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी के साथ एक अनोखी प्रेम कहानी लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म 8 मार्च को रिलीज होगी, जिसके प्रमोशन के लिए दोनों सितारे अलग-अलग जुटे हुए हैं। फिल्म निर्माता ने इस नई जोड़ी की फ्रेशनेस को बरकरार रखने के लिए उन्हें प्रमोशन में एक साथ नहीं रखने का फैसला किया है और अब थिएटर में ही रणबीर-श्रद्धा की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे
रानी मुखर्जी स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। नॉर्वे में अपने पति और बच्चों के साथ रह रही इस मां की कहानी बेहद खास है, जो अपने बच्चों की खातिर पूरे देश के खिलाफ लड़ाई लड़ती है। आशिमा छिब्बर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 17 मार्च को रिलीज होगी। इसमें रानी के अलावा जिम सरभ, अनिर्बान भट्टाचार्य और नीना गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं।
ज्विगाटो
कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में कपिल की जोड़ी अभिनेत्री शहाना गोस्वामी के साथ बनी है, जो उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। 'ज्विगाटो' एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो कोरोना महामारी के दौरान अपनी नौकरी खो देता है और फिर फूड डिलीवरी बॉय का काम करता है। निर्देशक नंदिता दास की यह फिल्म 17 मार्च को रिलीज होने वाली है।
भोला
अभिनेता और निर्देशक अजय देवगन की फिल्म 'भोला' भी महीने के अंत में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। 30 मार्च को रिलीज होने वाली इस फिल्म में एक बार फिर अभिनेता तब्बू के साथ नजर आएंगे। ड्रग माफियाओं के इर्द-गिर्द घूमती इस कहानी में अभिनेता कैदी और अभिनेत्री पुलिस अफसर की भूमिका में हैं। वहीं, इनके अलावा फिल्म में दीपक डोबरियाल, गजराज राव और विनीत कुमार खतरनाक विलेन के किरदार में दिखाई देंगे।
चोर निकल के भागा, गुलमोहर
यामी गौतम की यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी, जिसमें वह सनी कौशल के साथ नजर आएंगी। निर्देशक अजय सिंह की यह फिल्म 24 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। वहीं, मनोज बाजपेयी की फैमिली ड्रामा 'गुलमोहर' 3 मार्च को डिज्नी+ हॉटस्टार पर आने वाली है। बत्रा परिवार की कहानी को दिखाती इस फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, अमोल पालेकर, सिमरन बग्गा जैसे कई कलाकार अहम भूमिका में दिखाई देंगे।