Page Loader
बॉक्स ऑफिस: चिरंजीवी की 'भोला शंकर' औंधे मुंह गिरी, फिल्म को जल्द सिनेमाघरों से हटाया जाएगा 
चिरंजीवी की 'भोला शंकर' औंधे मुंह गिरी (तस्वीर: ट्विटर/@KChiruTweets)

बॉक्स ऑफिस: चिरंजीवी की 'भोला शंकर' औंधे मुंह गिरी, फिल्म को जल्द सिनेमाघरों से हटाया जाएगा 

Aug 18, 2023
11:40 am

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म 'भोला शंकर' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म को 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। मेहर रमेश के निर्देशन में बनी 'भोला शंकर' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। हालांकि, दूसरे दिन से फिल्म की कमाई की लगातार घटती जा रही है। अब 'भोला शंकर' की कमाई के सांतवें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो बेहद निराशाजनक है।

बॉक्स ऑफिस

जानिए चिरंजीवी की 'भोला शंकर' का कारोबार 

सैकनिल्क के अनुसार, 'भोला शंकर' ने रिलीज के सांतवें दिन महज 25 लाख रुपये का कारोबार किया है। अब फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 28.95 करोड़ हो गया है। 'भोला शंकर' को लगभग 80 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। फिल्म के लिए लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में 'भोला शंकर' को जल्द सिनेमाघरों से हटाया जा सकता है। इसमें चिरंजीवी के अलावा तमन्ना भाटिया, कीर्ति सुरेश और सुशांत भी अहम भूमिकाओं में हैं।

भोला शंकर 

शिव और आदि नारायण ने लिखी है 'भोला शंकर' की कहानी 

'भोला शंकर' की कहानी शिव और आदि नारायण ने मिलकर लिखी है। यह फिल्म अनिल सुंकारा, रामब्रह्मम सुनकारा और केएस रामा राव द्वारा निर्मित है। इसका निर्देशन मेहर रमेश ने किया है, जबकि अनिल, रामब्रह्मम और रामा राव फिल्म के सह-निर्माता हैं। बॉक्स ऑफिस पर 'भोला शंकर' का सामना सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' से हो रहा है। इसके अलावा रजनीकांत की 'जेलर' भी बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों नोट छाप चुकी है।