बॉक्स ऑफिस: लाखों में सिमटी चिरंजीवी की 'भोला शंकर' की दैनिक कमाई, जानिए कुल कारोबार
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी की 'भोला शंकर' ने 11 अगस्त को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था।
इस फिल्म को समीक्षकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, वहीं 'भोला शंकर' दर्शक जुटाने के लिए टिकट खिड़की पर संघर्ष कर रही है।
'भोला शंकर' ने बेशक पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे दिन से फिल्म की कमाई में गिरावट लगातार जारी है और अब इसकी दैनिक कमाई लाखों में सिमट गई है।
आंकड़े
80 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म
सैकनिल्क के अनुसार, 'भोला शंकर' ने रिलीज के पांचवें दिन 75 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 27.75 करोड़ रुपये हो गया है।
'भोला शंकर' में चिरंजीवी के अलावा तमन्ना भाटिया, कीर्ति सुरेश और सुशांत भी अहम भूमिकाओं में हैं।
फिल्म को लगभग 80 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। इसकी कहानी शिव और आदि नारायण ने मिलकर लिखी है।
'भोला शंकर' अनिल सुंकारा, रामब्रह्मम सुनकारा और केएस रामा राव द्वारा निर्मित है।
फिल्म
तमिल फिल्म 'वेदालम' का रीमेक है 'भोला शंकर'
यह फिल्म साल 2015 की तमिल फिल्म 'वेदालम' की रीमेक है, जिसमें अजित कुमार, लक्ष्मी मेनन और श्रुति हसन अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
टिकट खिड़की पर 'भोला शंकर' का मुकाबला 'गदर 2' और अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' से हो रहा है।
इसके अलावा रजनीकांत की 'जेलर' भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।