Page Loader
बॉक्स ऑफिस: अजय देवगन की 'भोला' 60 करोड़ रुपये के करीब, इतनी हुई कमाई 
अजय देवगन की 'भोला' का निराशाजनक प्रदर्शन (तस्वीर: ट्विटर/@ajaydevgn

बॉक्स ऑफिस: अजय देवगन की 'भोला' 60 करोड़ रुपये के करीब, इतनी हुई कमाई 

Apr 07, 2023
10:17 am

क्या है खबर?

अजय देवगन के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'भोला' ने 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने में विफल रही। सिनेमाघरों में 'दृश्यम 2' से धमाल मचाने के बाद दर्शक अजय को 'भोला' में देखने के लिए काफी उत्साहित थे। हालांकि, अभिनेता ने प्रशंसकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। शुरुआती रुझानों के अनुसार, 'भोला' ने अपनी रिलीज के 8वें दिन यानी गुरुवार को लगभग 3 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

फिल्म

'कैथी' का हिंदी रीमेक है 'भोला'

'भोला' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 59.88 करोड़ रुपये हो गया है। ऐसे में फिल्म जल्द 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। इस फिल्म को लगभग 100 करोड़ रुपये में बनाया गया है। फिल्म को 'दसरा' के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा का भी सामना करना पड़ रहा है। 'भोला' फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है। 'भोला' का निर्देशन भी अजय ने ही किया है। इसमें तब्बू, संजय मिश्रा, गजराज राव, मकरंद देशपांडे और किरण कुमार भी हैं।