बॉक्स ऑफिस: 'भोला' की कमाई में दिखी गिरावट, अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
अजय देवगन की 'भोला' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन फिल्म ज्यादा दर्शक जुटाने में असफल रही। लगभग 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का हाल अच्छा नहीं है। फिल्म रिलीज के एक हफ्ते की भीतर ही बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'भोला' ने अपनी रिलीज के 7वें दिन (बुधवार) 3.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
'भोला' का अब तक का कारोबार
'भोला' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 56.88 करोड़ रुपये पहुंच गया है। निर्माताओं को उम्मीद है कि 'भोला' अच्छा कारोबार करेगी क्योंकि इस हफ्ते सिनेमाघरों में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। 'भोला' में अभिनय करने के साथ-साथ अजय ने इसका निर्देशन भी किया है। इसमें तब्बू, संजय मिश्रा, गजराज राव, मकरंद देशपांडे और किरण कुमार भी हैं। 'भोला' फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है, जिसमें कार्थी शिवकुमार मुख्य भूमिका नजर आए थे।