बॉक्स ऑफिस: अजय देवगन की 'भोला' 50 करोड़ के करीब पहुंची, जानिए अब तक की कमाई
30 मार्च को रिलीज हुई अजय देवगन और तब्बू की 'भोला' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी, लेकिन अब 'भोला' ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'भोला' ने अपनी रिलीज के पाांचवें दिन (सोमवार) 4 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 49.28 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। ऐसे में 'भोला' जल्द 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी।
फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है 'भोला'
'भोला' ने पहले दिन 11 करोड़ की कमाई के बाद दूसरे दिन महज 7.40 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि तीसरे दिन फिल्म ने 12.10 करोड़ का कारोबार किया। चौथे दिन यह फिल्म 13.48 करोड़ रुपये में सिमट गई। 'भोला' में एक्टिंग करने के साथ-साथ अजय ने इसका निर्देशन भी किया है। इसमें तब्बू, संजय मिश्रा, गजराज राव, मकरंद देशपांडे और किरण कुमार भी हैं। 'भोला' फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है, जिसमें कार्थी शिवकुमार मुख्य भूमिका में थे।