बॉक्स ऑफिस: अजय देवगन की 'भोला' की कमाई में आया उछाल, जानिए कुल कारोबार
क्या है खबर?
अजय देवगन की 'भोला' से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह टिकट खड़की पर कब्जा नहीं कर पाई।
30 मार्च को रिलीज हुई 'भोला' को दर्शकों से समान रूप से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली।
यह फिल्म जहां बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत से अच्छा प्रदर्शन कर रही है, वहीं बीच में इसके कारोबार में गिरावट देखने को मिली, लेकिन अब 'भोला' की कमाई में इजाफा हुआ है।
'भोला' ने अपनी रिलीज के 18वें दिन 2.60 करोड़ रुपये की कमाई की है।
भोला
'भोला' की होगी 'किसी का भाई...' से टक्कर
अब 'भोला' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 85.09 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म में अजय ने अभिनय के साथ ही निर्देशन की कमान भी संभाली है।
निर्माताओं को उम्मीद है कि फिल्म ईद पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। हालांकि, उस दौरान सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' भी रिलीज होने वाली है।
'भोला' तमिल भाषा में बनी हिट फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है। इसमें तब्बू, संजय मिश्रा, गजराज राव, मकरंद देशपांडे और किरण कुमार भी हैं।