बॉक्स ऑफिस: अजय देवगन की 'भोला' की कमाई जारी, अब तक किया इतना कारोबार
क्या है खबर?
अजय देवगन की 'भोला' पिछले कुछ वक्त से काफी सुर्खियों में है।
30 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों की ओर से भी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं।
फिल्म 'भोला' बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे ही सही, लेकिन 100 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है।
अब शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'भोला' ने अपनी रिलीज के 13वें दिन यानी मंगलवार को 1.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
film
फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है 'भोला'
लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'भोला' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 76.15 करोड़ रुपये हो गया है।
'भोला' ने पहले सप्ताह में अच्छा प्रदर्शन किया और अपने शुरुआती सप्ताहांत में इसने 44 करोड़ रुपये की कमाई की। सिनेमाघरों में अपने दूसरे सप्ताहांत में 'भोला' 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही।
'भोला' का निर्देशन भी अजय ने ही किया है। इसमें तब्बू, संजय मिश्रा, गजराज राव, मकरंद देशपांडे और किरण कुमार भी हैं।