Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'भोला' की कमाई जारी, जानिए 12वें दिन का कारोबार
'भोला' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (तस्वीर: ट्विटर/@ajaydevgn)

बॉक्स ऑफिस: 'भोला' की कमाई जारी, जानिए 12वें दिन का कारोबार

Apr 11, 2023
10:26 am

क्या है खबर?

अजय देवगन और तब्बू की 'भोला' रामनवमी के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसको दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों द्वारा भी ठीक-ठाक प्रतिक्रियाएं मिली। हालांकि, अजय की 'भोला' की कमाई उम्मीद के मुताबिक नहीं रही है। फिल्म हिचकोले खाते हुए बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे ही सही, लेकिन कमाई कर रही है। लगभग 100 करोड़ रुपये में बनी 'भोला' ने अपनी रिलीज के 12वें दिन तक लगभग 75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

भोला

जानिए 'भोला' का अब तक का कारोबार

शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'भोला' ने सोमवार को 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। घरेलू स्तर पर अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 74.29 करोड़ रुपये पहुंच गया है। 'भोला' दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर चुकी है। 'यू, मी और हम', 'शिवाय' और 'मेयडे' के बाद 'भोला' अजय के निर्देशन में बनी चौथी फिल्म है। फिल्म में दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, अमला पॉल और विनीत कुमार भी हैं।