LOADING...
बॉक्स ऑफिस: अजय देवगन की 'भोला' 100 करोड़ रुपये की ओर, अब तक इतनी हुई कमाई 
अजय देवगन की 'भोला' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (तस्वीर: ट्विटर/@ajaydevgn)

बॉक्स ऑफिस: अजय देवगन की 'भोला' 100 करोड़ रुपये की ओर, अब तक इतनी हुई कमाई 

Apr 10, 2023
10:44 am

क्या है खबर?

अजय देवगन की फिल्म 'भोला' बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे 100 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म का अभी तक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.20 करोड़ रुपये हो चुका है। अब शुरुआती अनुमानों के अनुसार, 'भोला' ने अपनी रिलीज के 11वें दिन (रविवार) 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। 'भोला' तमिल भाषा में बनी सुपरहिट फिल्म 'कैथी' की रीमके है। इस फिल्म में कार्थी शिवकुमार मुख्य भूमिका में थे।

फिल्म

'दृश्यम 2' जैसा कमाल नहीं दिखा सकी 'भोला'

'भोला' को निर्माताओं ने 3D और 2D में रिलीज किया है। ऐसे में उम्मीद थी कि ये फिल्म 'दृश्यम 2' की तरह ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाएगी, जिसने भारत में 286 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 'यू, मी और हम', 'शिवाय' और 'मेयडे' के बाद 'भोला' अजय की चौथी निर्देशित फिल्म है। इसमें तब्बू, संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल भी हैं। आने वाले दिनों में अजय 'मैदान' और 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे।