सुंदरलाल के बाद 'तारक मेहता....' के 'भिड़े' भी मिले कोरोना वायरस से संक्रमित
छोटे पर्दे का लोकप्रिय कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। हाल ही में शो में काम कर रहे मयूर वकानी उर्फ सुंदरलाल कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। अब मयूर के बाद शो के प्रमुख किरदार भिड़े यानी मंदार चंदवादकर को भी कोरोना हो गया है। वह घर पर ही क्वारंटाइन हो गए हैं। यह जानकारी खुद मंदार ने दी है। उन्होंने अपनी सेहत को लेकर क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
मंदार को कुछ दिन पहले हुआ था सर्दी-जुकाम
इंडियन एक्सप्रेस से मंदार ने कहा, "कुछ दिन पहले मुझे सर्दी-जुकाम हुआ था। हालांकि, मैं ठीक हो गया था और फिर कुछ दिन बाद मेरे सूंघने की क्षमता खत्म हो गई पर अब ऐसा कुछ नहीं है। मुझे कोई लक्षण नहीं है।" उन्होंने कहा, "मैं फिट एंड फाइन हूं। मैंने 17 मार्च को कोरोना की जांच कराई और कल मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पता नहीं मुझे कोरोना कैसे हो गया। मैं घर पर हर जरूरी देखभाल कर रहा हूं।"
मंदार ने रिपोर्ट आने के बाद सबसे पहले किया टीम को सूचित
मंदार कुछ ही दिन पहले 'तारक मेहता' की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा, "जैसे ही मुझे अपनी रिपोर्ट का पता चला, मैंने फौरन अपनी टीम को इस बारे में बताया।" उन्होंने कहा, "मैंने यूनिट को बताया कि मैं शूटिंग से तब तक दूर रहूंगा, जब तक मैं फिर से पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता। इसके साथ ही जो भी मेरे संपर्क में आया था, उन सभी को मैंने कोरोना परीक्षण कराने की सलाह दी।"
यह मेरे लिए एक छोटा हॉलिडे है- मंदार
ईटाइम्स से मंदार ने कहा, "मेरे घर पर ऑक्सीमीटर है। मैं नियमित तौर पर हर तीन घंटे में अपना ऑक्सीजन लेवल और शरीर का तापमान चेक कर रहा हूं। उन्होंने कहा, "कुल मिलाकर मैं ठीक हूं। मैं किताबें पढ़ रहा हूं। टीवी देख रहा हूं और विटामिन की दवाइयां ले रहा हूं। यह मेरे लिए एक छोटा हॉलिडे है। मैंने सोनालिका जी और पलक को भी जांच करवाने के लिए कहा था। हालांकि उनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी हैं।
'तारक मेहता..' के सुंदर लाल हाल ही में हुए संक्रमित
बता दें कि मंदार से पहले 'तारक मेहता..' के सुंदर लाल यानी मयूर वकानी कोरोना से संक्रमित हुए थे। वह अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है और वह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द फिर शूटिंग पर लौट आएंगे। मयूर की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हैं, लेकिन उन्होंने घर पर ही खुद को अलग कर दिया है। मालूम हो कि मयूर वकानी अभिनेत्री दिशा वकानी उर्फ दया बेन के भाई हैं।
देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
देश में कोरोना वायरस की स्थिति बिगड़ती जा रही है। भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 40,953 नए मामले सामने आए और 188 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 1,15,55,284 हो गई है। इनमें से 1,59,558 मरीजों की इस बीमारी के चलते जान जा चुकी है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक 24,22,021 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 53,208 लोगों की मौत हुई है।