बॉक्स ऑफिस: 'भीड़' ने पहले दिन कमाए सिर्फ 15 लाख रुपये, इन फिल्मों से है टक्कर
अनुभव सिन्हा की प्रतिक्षित फिल्म 'भीड़' शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन पर आधारित है, जिसमें प्रवासी मजदूरों के घर जाने संघर्ष को दिखाया गया है। लॉकडाउन का दौर लोगों के जहन में अब भी ताजा है, इसलिए लगा था कि फिल्म को देखने में अधिकांश लोगों की रुचि होगी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस के आंकड़े उलटी ही कहानी बता रहे हैं। पहले दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर सकी।
पहले दिन फिल्म को मिले 15 लाख रुपये
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले दिन 'भीड़' महज 15 लाख रुपये कमा सकी है। पहले दिन इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में 5.48 प्रतिशत दर्शक ही पहुंचे। अनुभव की पिछली फिल्म 'अनेक' भी बॉक्स ऑफिस असफल रही थी। हालांकि, इस फिल्म ने 'भीड़' से बेहतर प्रदर्शन किया था। आयुष्मान खुराना की इस फिल्म ने पहले दिन करीब 1.77 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब विशेषज्ञों की नजर 'भीड़' के पहले सप्ताह के कारोबार पर रहेगी।
प्रवासी मजदूरों के संघर्ष की कहानी है 'भीड़'
सिन्हा की इस फिल्म में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, पंकज कपूर, आशुतोष राणा जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए हैं। फिल्म एक चेकपोस्ट पर इकट्ठा हुई भीड़ और प्रशासन की ध्वस्त हुई व्यवस्था को दिखाती है। यह प्रशासन के असंवेदनशील फैसलों पर सवाल खड़े करती है। इसमें राजकुमार का किरदार प्रशासन का चेहरा है और पकंज का किरदार असहाय प्रवासियों का प्रतिनिधित्व करता है। यह एक समाज के 'भीड़' बन जाने की कहानी है।
'तू झूठी मैं मक्कार' अब भी दे रही टक्कर
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' अपने तीसरे हफ्ते में भी अन्य फिल्मों को कड़ा टक्कर दे रही है। इस फिल्म ने अब तक 119 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। हालांकि, खबरों के अनुसार तीसरे हफ्ते में इस फिल्म की रफ्तार कुछ धीमी हो गई है। यह 'पठान' के बाद 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली इस साल की दूसरी फिल्म है।
'ज्विगाटो' और 'मिसेज चटर्जी...' भी हुईं असफल
पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में दो फिल्में आई थीं, कपिल शर्मा की 'ज्विगाटो' और रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे'। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गईं। दोनों ही फिल्मों को समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली, लेकिन दोनों दर्शक जुटाने में कामयाब नहीं हो सकीं। शुक्रवार की रिपोर्ट्स के अनुसार 'मिसेज चटर्जी...' ने बॉक्स ऑफिस पर 10.49 करोड़ रुपये कमाए हैं, वहीं 'ज्विगाटो' ने अब तक केवल 1.84 करोड़ रुपये कमाए हैं।