लॉकडाउन के बीच भारती-हर्ष ला रहे हैं नया 'होम मेड शो', इस दिन से होगा शुरु
क्या है खबर?
पूरा देश इस समय लॉकडाउन के कारण अपने-अपने घरों में बंद हो गया है।
वहीं सभी फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग तक रोक दी गई है।
ऐसे में अब खबर आई है कि कॉमेडियन भारती सिंह और उनके लेखक पति हर्ष लिंबाचिया ने दर्शकों के मनोरंजन का नया तरीका खोज निकाला है।
ये दोनों अब लॉकडाउन में ही अपना शो 'हम, तुम और क्वारंटाइन' लेकर आ रहे हैं, जिसका प्रसारण कलर्स चैनल पर किया जाएगा।
सुरक्षा
सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा गया है ध्यान
इस शो को बनाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया है।
भारती और हर्ष ने ही मिलकर इसे लिखा है।
शो का डायरेक्शन, कैमरा, लाइट, मेकअप और ड्रेसेज जैसी इन सभी चीजों का काम केवल भारती और हर्ष ही करेंगे।
शो का सेट ये अपने घर के ही एक हिस्से में लगाने वाले हैं।
कुल मिलाकर कहा जाए को भारती और हर्ष ही अपने इस शो से जुड़े लगभग सारे काम कर रहे हैं।
शो की टीम
चैट के जरिए टीम करेगी मदद
खबरों के अनुसार, भारती और हर्ष शो में तकनीकी मदद के लिए टेक्निशियन के साथ चैट के जरिए संपर्क में रहेंगे।
कलर्स की टीम भी चैट के जरिए ही इन दोनों के साथ जुड़ी रहेगी।
आपको बता दें कि इस शो को लेकर भारती और हर्ष कलर्स की टीम के साथ ऑनलाइन कई मीटिंग्स भी कर चुके हैं।
अब भारती और हर्ष का शो 'हम, तुम और क्वारंटाइन' लॉकडाउन में शुरु होने वाला पहला नया शो साबित होने वाला है।
प्रसारण
इस दिन से होने वाला है शो का प्रसारण
'हम, तुम और क्वारंटाइन' का प्रसारण 13 अप्रैल से रात 8 बजे सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा।
अपने इस नए और अनोखे शो को लेकर कलर्स के हैड मनीष शर्मा का कहना है, "हम अपने फैंस के साथ एक मजबूत रिश्ता बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। शो के कलाकार लाइव वीडियोज के जरिए दर्शकों के साथ जुड़ेंगे। भारती और हर्ष दर्शकों को बांधने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि इस लॉकडाउन में उनका वक्त अच्छा बीत सके।"
प्रोमो
शो से जुड़े प्रोमो सामने आए
सोशल मीडिया पर शो के कई प्रोमो वायरल हो रहे हैं। इसमें एक बार फिर से भारती और हर्ष की मजेदार नोंक-झोंक देखने को मिल रही है।
सिर्फ इतना ही नहीं, वह हर्ष को इन वीडियोज में खूह पीटते हुए भी दिख रही हैं।
इसके बाद से ही दर्शकों में शो को लेकर काफी उत्सुकता बढ़ गई है।
लॉकडाउन के कारण घरों में बोर हो रहे लोग कुछ नया देखने के लिए बेताब हैं।
ट्विटर पोस्ट
प्रोमो हुआ वायरल
Ab ghar hi hoga inka set, stage aur show! Apne #GharBaitheBaithe @bharti_lalli aur @writerharsh karenge aapka entertainment, on #HumTumAurQurantine! 13 April se, Mon-Fri raat 8 baje, sirf #Colors par! pic.twitter.com/BNK1Cd9GGU
— COLORS (@ColorsTV) April 10, 2020
जानकारी
कपिल शर्मा भी देने जा रहे हैं अपने फैंस को तोहफा
हाल ही में खबर आई थी कि कॉमेडियन कपिल शर्मा भी अपने सुपरहिट शो 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग अपने घर से ही करने वाले हैं। जिससे घर बैठे लोगों का मनोरंजन हो सके।
हालांकि, इन खबरों पर फिलहाल आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।
कहा जा रहा है कि फिलहाल कपिल इस सिलसिले में विचार कर रहे हैं और जैसे ही कुछ फाइनल होगा इसका भी ऐलान कर दिया जाएगा।
मनोरंजन
फिर पुराने शोज ने दी दस्तक
पिछले ही दिनों लॉकडाउन की वजह से 90 के दशक की 'रामायण' को फिर से शुरु किया गया है।
इसकी टीआरपी को देखते हुए 'महाभरत', 'शक्तिमान', 'देख भाई देख' और 'श्रीमान-श्रीमति' जैसे कई सुपरहिट सीरियल्स का भी फिर से प्रसारण किया जाने लगा है।
वहीं दूसरी ओर जीटीवी पर कई वेबसीरीज भी देखने को मिल रही हैं। हर चैनल लॉकडाउन में दर्शकों का मनोरंजन करने की पूरी कोशिश कर रहा है।