फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगे भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लंबे वक्त से फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि करण जौहर इसके निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं। फिल्म से जुड़ी आए दिन नई-नई जानकारी सामने आ रही है। अब इससे जुड़ी एक नई खबर सामने आई है। लोकप्रिय कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में कैमियो किरदार निभाते नजर आएंगे।
28 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
पिंकविला संग बातचीत के दौरान भारती ने कहा, "मुझे अचानक एक दिन करण जौहर की टीम से कॉल आया। उन्होंने मुझे और हर्ष को फिल्म के एक विज्ञापन में कैमिरो भूमिका निभाने के लिए ऑफर किया और मैंने तुरंत हां कर दिया।" फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। धर्मेंद्र सालों बाद इसके जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म इसी साल 28 जुलाई को रिलीज हो रही है।