Page Loader
'भारत' के लिए बना 10 करोड़ का सेट छह दिन में होगा तबाह, जानें वजह

'भारत' के लिए बना 10 करोड़ का सेट छह दिन में होगा तबाह, जानें वजह

Feb 13, 2019
06:36 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त हैं। 'भारत', साल 2019 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। फिल्म के मेकर्स ने कुछ दिन पहले ही इसका टीज़र जारी किया था, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। अब फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि मुंबई में 10 करोड़ रुपये में तैयार किया गया इसका सेट नष्ट कर दिया जाएगा।

शूटिंग

मुंबई में 10 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है सेट

खबरों के मुताबिक, 'भारत' की शूटिंग अब आखिरी पड़ाव पर है। शूटिंग खत्म होने में अब बस छह दिन बचे हैं। मुंबई के गोरेगांव में स्थित फिल्म सिटी में दिल्ली का लुक देने वाले सेट को 10 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया था, जिसे क्लाइमैक्स में तबाह कर दिया जाएगा। वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी के दिन फिल्म की पूरी कास्ट दिन भर सेट पर होगी और एक अहम शूट किया जाएगा।

जानकारी

इन जगहों पर हुई 'भारत' की शूटिंग

बता दें कि 'भारत' की शूटिंग माल्टा, दिल्ली, मुंबई और पंजाब के इलाकों में की गई है। सलमान और कैटरीना 'भारत' के सेट से तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स में शेयर करते रहते हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

कैटरीना कैफ का इंस्टाग्राम पोस्ट

फिल्म

ईद पर रिलीज़ होगी 'भारत'

'भारत' में कैटरीना-सलमान के अलावा तब्बू, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर व जैकी श्रॉफ भी हैं। फिल्म को अली अब्बास ज़फर डायरेक्ट कर रहे हैं। 'भारत', कोरियन फिल्म 'एन ऑड टू माय फादर' का हिंदी रीमेक है। अली इससे पहले कैटरीना-सलमान की 'टाइगर जिंदा है' को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। 'भारत' इस साल ईद पर रिलीज होगी। खबरें थीं कि कैटरीना, वरुण के साथ 'ABCD 3' में दिखाई देंगी, लेकिन बाद में कैटरीना ने 'भारत' के चलते फिल्म छोड़ दी।