
'हीरा मंडी' का पहला एपिसोड डायरेक्ट करेंगे भंसाली, बाकी विभु पुरी निर्देशित करेंगे
क्या है खबर?
मशहूर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के लिए हर कलाकार लालायित रहता है। उन्होंने बॉलीवुड को कई ऐतिहासिक फिल्में दी हैं।
वह हाल के दिनों अपने बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट 'हीरा मंडी' को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। अब इस वेब सीरीज से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आ रही है।
खबरों की मानें तो 'हीरा मंडी' के पहले एपिसोड को भंसाली खुद डायरेक्ट करेंगे। वहीं, इसके बाकी एपिसोड को विभु पुरी निर्देशित करने वाले हैं।
रिपोर्ट
केवल प्रोड्यूसर की भूमिका निभाने वाले थे भंसाली
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'हीरा मंडी' के पहले एपिसोड को खुद भंसाली डायरेक्ट करेंगे। बताया जा रहा है कि इसके बाकी एपिसोड के निर्देशन की जिम्मेदारी विभु निभाएंगे।
इससे पहले इस सीरीज के सभी एपिसोड को विभु निर्देशित करने वाले थे। भंसाली सीरीज में केवल प्रोड्यूसर की भूमिका निभाने वाले थे।
जब से 'हीरा मंडी' की कास्टिंग चल रही है, सभी को लगा था कि भंसाली को इस प्रोजेक्ट की कमान संभालनी चाहिए।
सूचना
12 सालों से इस प्रोजेक्ट में लगे हैं भंसाली
सूत्र ने बताया, "सीरीज 'हीरा मंडी' भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है और वह पिछले 12 सालों से इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की कोशिश में लगे हैं। वह आधिकारिक तौर पर इसका निर्देशन नहीं कर रहे हैं, क्योंकि वह अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त हैं। 'हीरा मंडी' में सात एपिसोड हैं। भंसाली अब पहले एपिसोड का निर्देशन करेंगे। बाकी के छह एपिसोड का निर्देशन विभु करेंगे।"
बताया गया है कि भंसाली प्रोजेक्ट पर अपनी नजर रखेंगे।
जानकारी
जानिए कौन हैं विभु
विभु के करियर की बात करें तो वह भंसाली की फिल्म 'सवारिया' में उनके असिस्टेंट रह चुके हैं। उन्होंने फिल्म 'गुजारिश' के डायलॉग भी लिखे हैं। इसके अलावा उन्होंने 'हवाईजादा' नाम की फिल्म का निर्देशन भी किया है।
भूमिका
सेक्स वर्कर की भूमिका में दिखेंगी सोनाक्षी और हुमा
सूत्र ने बताया कि संजय 'हीरा मंडी' के लिए हुमा कुरैशी को पहले ही फाइनल कर चुके हैं। हुमा की तरह सोनाक्षी सिन्हा सीरीज में सेक्स वर्कर की भूमिका में दिखेंगी।
खबरों की मानें तो सीरीज में अपने किरदार में खुद को ढालने के लिए सोनाक्षी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
सीरीज में वह मुजरा करती हुईं नजर आ सकती हैं, जो 'पाकीजा' और 'उमराव जान' से बिल्कुल अलग होगा। इसके लिए उन्होंने कथक सीखना शुरू कर दिया है।
जानकारी
वेश्याओं के जीवन के इर्दगिर्द होगी यह सीरीज
'हीरा मंडी' एक मेगा बजट वेब सीरीज होगी, जिसकी स्क्रिप्ट को फीचर फिल्म के रूप में तैयार किया गया था।
यह नायिका केंद्रित वेब सीरीज होगी, जो भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान वेश्याओं और उनके अमीर ग्राहकों के जीवन के इर्दगिर्द घूमती है। कई पुरुष अभिनेता भी इसमें मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे।
सूत्र ने बताया था, "संजय चाहते हैं कि 'हीरा मंडी' में म्यूजिक, डांस व गाने एकदम अलग और बेहद खास हों। सच्चाई है कि सीरीज 'पाकीजा' से प्रेरित है।"