'मंथन': कान्स में स्क्रीनिंग के बाद दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होगी स्मिता पाटिल की यह फिल्म
श्याम बेनेगल के निर्देशन में बनी फिल्म 'मंथन' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 1976 में आई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। इस फिल्म में दिवगंत अभिनेत्री स्मिता पाटिल और अभिनेता नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में नजर आए थे। हाल ही में 'मंथन' का प्रीमियर 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' के 77वें संस्करण में हुआ और स्क्रीनिंग के दौरान इसे स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला। अब 'मंथन' को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
रिलीज तारीख आई सामने
'मंथन' एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को इसी साल 1 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 'मंथन', श्वेत क्रांति के जनक कहे जाने वाले डॉक्टर वर्गीज कुरियन के दुग्ध सहकारी आंदोलन से प्रेरित एक हिंदी फिल्म थी। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे भारत दूध की कमी वाले देश से उभरकर दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक में तब्दील हुआ था। बता दें, 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता है।