'भक्षक' के लिए भूमि पेडनेकर ने लिए 3 करोड़ रुपये, जानिए दूसरे कलाकारों की फीस
फिल्म 'भक्षक' ट्रेलर रिलीज होने के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म बच्चियों के साथ हुई हैवानियत की कहानी को सबके सामने लाएगी। फिल्म में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका हैं, जो फिल्म में एक पत्रकार का किरदार निभा रही हैं। पुलकित निर्देशित 'भक्षक' 9 फरवरी, 2024 को 'नेटफ्लिक्स' पर रिलीज होगी। आइए फिल्म की रिलीज से पहले हम आपको इसके सभी कलाकारों की फीस के बारे में बताते हैं।
भूमि पेडनेकर
भूमि की यह फिल्म कुछ साल पहले बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित एक शेल्टर होम में यौन उत्पीड़न का शिकार हुईं बच्चियों की कहानी कहती है। फिल्म में पत्रकार (वैशाली) बनीं भूमि इस मामले की तह तक जाने और सच को उजागर करने का प्रयास करती हैं। ट्रेलर में दर्शक उनके अभिनय की दाद दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए भूमि ने 3 करोड़ रुपये की मोटी रकम चार्ज की है।
संजय मिश्रा
संजय मिश्रा सिनेमा की दुनिया के मंझे हुए कलाकार हैं, जो हर किरदार को अपनी पूरी जी-जान लगाकर निभाते हैं। इस फिल्म में संजय को भास्कर सिन्हा की भूमिका में दिखाई देंगे। वह भी एक पत्रकार हैं, जो वैशाली (भूमि) के सहायक हैं। उनका यह किरदार गंभीर है और दर्शकों को पसंद आ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस भूमिका को निभाने के लिए अभिनेता ने 1 करोड़ रुपये लिए हैं।
साई ताम्हणकर
मराठी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री साई ताम्हणकर ने हिंदी सिनेमा में भी खासा काम किया है। कृति सैनन की 'मिमी' और 'हंटर' जैसी फिल्मों में काम करने वाली साई 'भक्षक' में भी एक अहम किरदार निभाती दिखेंगी। साई 'भक्षक' में पुलिस अफसर का किरदार निभाएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए अभिनेत्री ने यह किरदार निभाने के लिए दिग्गज अभिनेता संजय के समान 1 करोड़ रुपये फीस ली है।
आदित्य श्रीवास्तव
टीवी शो CID में इंस्पेक्टर अभिजीत की भूमिका निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले अभिनेता आदित्य श्रीवास्तव कई बॉलीवुड फिल्मों और सीरीज में नजर आ चुके हैं। भूमि के साथ फिल्म 'भीड़' में काम कर चुके आदित्य 'भक्षक' में भी अहम भूमिका निभाएंगे। आदित्य बंसी साहू की भूमिका निभाएंगे, जो शेल्टर होम चलाता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आदित्य को 70 लाख रुपये मिले हैं। इनके अलावा अभिनेता सूर्या शर्मा ने किरदार निभाने के लिए 40 लाख रुपये लिए हैं।