Page Loader
मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' का पहला पोस्टर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा 
मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' का पहला पोस्टर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@BajpayeeManoj)

मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' का पहला पोस्टर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा 

Mar 14, 2024
02:31 pm

क्या है खबर?

मनोज बाजपेयी को आखिरी बार फिल्म 'जोरम' में देखा गया था, जो बीते साल 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब मनोज फिल्म 'भैया जी' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान अपूर्व सिंह कार्की को सौंपी गई है। 'भैया जी' से मनोज की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें अभिनेता का धांसू अवतार देखने को मिला। फिल्म को रिलीज तारीख भी मिली गई है।

भैया जी

बतौर निर्माता मनोज की शुरुआत

'भैया जी' 24 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। मनोज ने बताया कि फिल्म टीजर 20 मार्च को दिन में 2:42 बजे जारी किया जाएगा। उन्होंने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'आ गए हैं वो।' 'भैया जी' के जरिए मनोज बतौर निर्माता अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। अभिनेता के साथ उनकी पत्नी शबाना रजा भी इस फिल्म की निर्माता होंगी। फिल्म के संवाद और पटकथा दीपक किंगरानी ने लिखे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर