
फिल्म 'भगवान भरोसे' के साथ निर्देशक बने शिलादित्य बोरा, श्रीराम राघवन ने जारी किया पोस्टर
क्या है खबर?
बॉलीवुड निर्माता शिलादित्य बोरा फिल्म 'भगवान भरोसे' के जरिए अपने निर्देशन करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।
इस फिल्म में सतेंद्र सोनी, स्पर्श सुमन, विनय पाठक, मासूमेह मखीजा, श्रीकांत वर्मा, महेश शर्मा, सावन टैंक और मनुऋषि चड्ढा जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
जाने-माने निर्देशक, निर्माता और लेखक श्रीराम राघवन ने गुरुवार (21 सितंबर) को 'भगवान भरोसे' का पहला पोस्टर जारी कर दिया है।
इसके साथ उन्होंने फिल्म की रिलीज तारीख से पर्ठा उठा दिया है।
भगवान भरोसे
13 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
'भगवान भरोसे' 13 अक्टूबर को भारत, अमेरिका, कनाडा, UK, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
एक न्यूज पोर्टल के साथ बातचीत में श्रीराम ने कहा, "शिलादित्य एक दशक से अधिक समय से भारत में स्वतंत्र फिल्म आंदोलन का हिस्सा रहे हैं। मुझे बहुत खुशी है कि इतनी सारी फिल्मों को बढ़ावा देने में मदद करने के बाद, वह अब एक निर्देशक के रूप में कदम रख रहे हैं। मैंने ट्रेलर देखा है और मुझे यह बहुत पसंद आया।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
SRIRAM RAGHAVAN UNVEILS ‘BHAGWAN BHAROSE’ POSTER… #SriramRaghavan unveils the theatrical poster of #ShiladityaBora’s directorial debut #BhagwanBharose.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 21, 2023
Winner of Best Film at 25th UK Asian Film Festival, #BhagwanBharose will release in *cinemas* in #India, #USA, #Canada, #UK,… pic.twitter.com/F1StsVjPGh