गोविंदा के बिना बनेगी 'भागम भाग 2', अभिनेता ने कहा- मुझसे संपर्क नहीं किया गया
प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म 'भागम भाग' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। यह फिल्म 21 दिसंबर, 2006 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने दुनियाभर में 67.82 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया। फिल्म में अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल तिकड़ी नजर आई थी। 18 साल बाद 'भागम भाग' के सीक्वल का ऐलान पहले ही हो चुका है। अब गोविंदा ने खुलासा किया कि फिल्म के लिए उनसे संपर्क नहीं किया गया है।
गोविंदा ने कही ये बात
मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा, "अभी तक किसी ने मुझसे 'भागम भाग 2' के लिए संपर्क नहीं किया है। मेरी किसी से मुलाकात भी नहीं हुई है। मेरे बारे में सिर्फ 'भागम भाग 2' ही नहीं, बल्कि 'पार्टनर' सहित कई अन्य सीक्वल से जुड़ने की भी खबरें चारों ओर फैल रही हैं।" उन्होंने आगे कहा, "हां, अगर मेरे पार 'भागम भाग 2' का प्रस्ताव आता है तो जरूर करूंगा, लेकिन अभी ऐसा कुछ नहीं है।"
गोविंदा ने किया अपनी नई फिल्म का ऐलान
हाल ही में गोविंदा अपने करीबी दोस्त और अभिनेता चंकी पांडे और शक्ति कपूर के साथ कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचे थे, जहां गोविंदा ने अपनी 3 फिल्मों का ऐलान किया। इनमें 'बाएं हाथ का खेल', 'पिंकी डार्लिंग' और 'लेन डेन: इट्स ऑल अबाउट बिजनेस' का नाम शामिल है। अपनी इन आगामी परियोजनाओं के जरिए गोविंदा लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं।