'भाभी जी घर पर हैं' के कलाकारों को एक दिन की मिलती है इतनी फीस
एंड टीवी का लोकप्रिय शो 'भाभी जी घर पर हैं!' छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा पंसद किए जाने वाले टीवी शोज में एक है। इस सीरियल ने काफी कम समय में ही दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बना ली। शो की खास बात यह है कि इसका हर किरदार अहम है। क्या आप जानते हैं कि अपने दर्शकों को हंसाने वाले इन कलाकारों को अपने काम की कितनी फीस मिलती है? चलिए जानते हैं सितारों की फीस।
शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाभी) और रोहिताश गौड़ (तिवारी जी)
शो में सबसे अहम अंगूरी भाभी के किरदार को कहा जा सकता है। जिनकी अंग्रेजी बेशक टूटी-फूटी है, लेकिन यह आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर ले आएगी। इस किरदार को पर्दे पर उतारने के लिए शुभांगी को हर दिन 40 हजार रुपये फीस मिलती है। जबकि मनमोहन तिवारी और अंगूरी के पति की भूमिका निभाने वाले रोहिताश का भी अपना एक अलग ही अंदाज है। उन्हें इस किरदार के लिए हर दिन 50-60 हजार रुपये फीस मिलती है।
सौम्या टंडन (अनिता भाभी) और आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा)
सौम्या, अनीता भाभी उर्फ गोरी मेम की भूमिका में सादगी और कॉमेडी का दिलचस्प तड़का लगाती हैं। उनका अंदाज दर्शकों को हंसाने में कोई कमी नहीं छोड़ता। सौम्य अपने इस किरदार के लिए एक दिन में 55-60 हजार रुपये फीस लेती हैं। आसिफ शेख ने विभूति नारायण के रूप में नल्ले शख्स का किरदार इतना बखूबी निभाया है कि उन्हें देखते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। वह इस भूमिका के लिए प्रतिदिन 70 हजार रुपये फीस लेते हैं।
योगेश त्रिपाठी (दरोगा हप्पू सिंह) और सानंद वर्मा (अनोखे लाल सक्सेना)
शो में सबसे कमाल का किरदार है दरोगा हप्पू सिंह का। उनका अंदाज और डायलॉग्स दर्शकों की जुबां पर चढ़ जाते हैं। योगेश ने इस भूमिका को बेहद खूबसूरती से निभाया है। इसके लिए वह उन्हें हर दिन 35 हजार रुपये फीस मिलती है। खुद को पागल बताने वाले सक्सेना जी का किरदार बहुत शरारती दिखाया गया है, जिससे दर्शकों को तो हंसी आ ही जाती है। इसके भूमिका के लिए सानंद को 15 हजार रुपये फीस मिलती है।
दीपेश भान (मल्खान) और वैभव माथुर (टीका राम)
टीका और मल्खान की भूमिका भी काफी लोकप्रिय हो चुकी है। शों में इन दोनों को सबसे अच्छे दोस्तों के रूप में दिखाया गया है। जिनके पास कोई नौकरी है। वहीं, अक्सर इन्हें लड़कियों के छेड़-छाड़ करने की वजह से खूब पीटा भी जाता है। शो में दोनों ही कलाकारों को किरदार दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देता है। इन्हें इस काम के लिए हर दिन 25 हजार रुपये फीस दी जाती है।
राकेश बेदी (भूरे लाल)- और सोमा राठौर (अम्मा जी)
अंगूरी के पिता के किरदार में राकेश बेदी का खास अंदाज देखने को मिलता हैं। जो अंगूरी के पति तिवारी को नहीं, बल्कि विभूति को पसंद करते हैं। उन्हें एक एपिसोड के लिए 25 हजार रुपये फीस मिलती है। रामकली उर्फ अम्मा जी के किरदार में नजर आने वाली सोमा की भूमिका बेहद शानदार है। वह हर छोटी बात पर अपने बेटे तिवारी को पीटती हैं, लेकिन बहू अंगूरी से बेहद प्यार करती हैं। उन्हें 20 हजार रुपये मिलते हैं।
फालगुनी रजनी (गुलफाम कली) और अक्षय पाटिल (पेलू रिक्शे वाला)
गुलफाम कली के किरदार में फालगुनी हमेशा अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाती दिखती है। उनका यह अंदाज बहुत मजेदार है। इस किरदार के लिए उन्हें हर दिन 20 हजार रुपये फीस मिलती है। पेलू रिक्शेवाले के किरदार में अक्षय ने दर्शकों को हैरान किया है। उनके हिस्सें में एक भी डायलॉग नहीं है, लेकिन अपनी एक छोटी सी चिट और एक्सप्रेशन से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं।