LOADING...
अभिनेता फिरोज खान का हुआ निधन, अमिताभ बच्चन की नकल कर हुए थे मशहूर 
अभिनेता फिरोज खान का निधन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ifirozkhanofficial)

अभिनेता फिरोज खान का हुआ निधन, अमिताभ बच्चन की नकल कर हुए थे मशहूर 

May 23, 2024
04:19 pm

क्या है खबर?

टीवी जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, कॉमेडी शो 'भाभीजी घर पर हैं!' के अभिनेता और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की तरह दिखने वाले अभिनेता फिरोज खान का निधन हो गया है। 23 मई को उत्तर प्रदेश के बदायूं में दिल का दौरा पड़ने की वजह से उन्होंने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है। फिरोज ने अपनी अदाकारी और अमिताभ की नकल कर दर्शकों के दिलों में खास पहचान बनाई थी।

परिचय

फिरोज इन टीवी शो में आए थे नजर

फिरोज ने कई टीवी शो में काम किया था, जिनमें 'भाभीजी घर पर हैं!', 'जीजा जी छत पर हैं', 'साहब बीबी और बॉस', 'हप्पू की उल्टन पल्टन' और 'शक्तिमान' शामिल हैं। इसके अलावा फिरोज गायक अदनान सामी के सुपरहिट गाने 'थोड़ी सी तू लिफ्ट करा दे' में भी नजर आए थे। अचानक फिरोज के निधन की खबर से प्रशंसकों और उनके साथ काम करने वाले कलाकारों को बड़ा झटका लगा है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

प्रशंसक दे रहे श्रद्धांजलि