'घूमर' ही नहीं, ZEE5 पर मौजूद ये अंडररेटेड फिल्में भी आपका करेंगी मनोरंजक
सिनेमाघरों के बाद सभी फिल्में OTT प्लेटफॉर्म्स पर दस्तक देती हैं। जहां कुछ फिल्मों को शानदार प्रतिक्रिया मिलती है, वहीं बहुत सी ऐसी होती हैं जो अच्छी कहानी होने के बाद भी दर्शकों को लुभाने में विफल रहती हैं। हालांकि, दर्शकों से मिली खराब प्रतिक्रिया के बाद भी ये फिल्में आपको काफी कुछ सीखा सकती हैं। आज हम इस रिपोर्ट में आपको ZEE5 पर मौजूद कुछ अंडररेटेड मगर बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।
'घूमर'
पिछले साल रिलीज हुई आर बाल्की निर्देशित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'घूमर' को आलोचकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। हालांकि, इसके बाद भी यह अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रही थी। अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर अभिनीत यह फिल्म बिगड़े उस्ताद और जुझारू शागिर्द की उम्दा कहानी है, जो किसी भी हादसे से उभरकर फिर से जीना सिखाती है। इस फिल्म में शबाना आजमी और अंगद बेदी भी अहम भूमिकाओं में हैं। 'घूमर' को IMDb पर 8.6 रेटिंग मिली है।
'यू-टर्न'
अलाया एफ अभिनीत फिल्म 'यू-टर्न' का नाम भी इस सूची में शुमार है। यह सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म साल 2016 में आई इसी नाम की कन्नड़ फिल्म का हिंदी रूपांतरण है। फिल्म यू-टर्न की कहानी एक फ्लाईओवर पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले बाइक सवारों की मौत के इर्द-गिर्द घूमती है। इस मामले की पड़ताल एक पत्रकार करती है, जिसे अजीब एहसास होने लगते हैं। फिल्म की कहानी अच्छी है। इस फिल्म को IMDb ने 6.2 रेटिंग दी है।
'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट'
सनी देओल की साइको थ्रिलर फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' की कहानी फिल्म समीक्षकों को निशाना बनाने वाले एक मनोरोगी हत्यारे की कहानी है। फिल्म की कहानी आलोचना के एथिक्स पर कई सवाल उठाती है, जिसे देखने में काफी मजा आता है। सस्पेंस से भरी इस फिल्म में सनी के अलावा दुलकर सलमान भी मुख्य भूमिका में हैं। 7.5 IMDb रेटिंग वाली यह फिल्म आपको बॉलीवुड समीक्षकों के काम पर सवाल उठाने का काम करती है।
'ऊंचाई'
पारिवारिक मनोरंजक फिल्मों के बादशाह माने जाने वाले निर्देशक सूरज बड़जात्या साल 2022 में दर्शकों के बीच दोस्ती की एक बेमिसाल कहानी लेकर पहुंचे थे। यह फिल्म अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डेनी डेंजोंगप्पा और परिणीति चोपड़ा अभिनीत 'ऊंचाई' थी। दोस्त के साथ अपनी दोस्ती निभाने के लिए दोस्त क्या कर गुजरते हैं, फिल्म यही दिखाती है। समीक्षकों से खूब प्यार पाने इस फिल्म को IMDb पर 10 में से महज 7 रेटिंग दी गई है।
'झुंड'
बॉलीवुड के 'शहनशाह' अमिताभ की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'झुंड' भी सिनेमाघरों में दर्शकों से प्यारे में पाने में बेशक असफल रही हो, लेकिन इसकी कहानी झूझारू है। नागराज मंजुले निर्देशित यह फिल्म विजय बरसे के जीवन पर आधारित है। वह असल जीवन में 'स्लम सॉकर' नामक संस्थान के संस्थापक थे। अमिताभ ने फुटबॉल कोच विजय का किरदार निभाया था, जो स्लम के बच्चों को फुटबॉल खेलने के लिए तैयार करता है। फिल्म को IMDb पर 7.4 रेटिंग मिली है।