साउथ की इन शानदार हॉरर फिल्मों का हिंदी में उठाएं लुत्फ, उड़ जाएगी रातों की नींद
हॉरर फिल्मों को लेकर कुछ लोगों के बीच एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है। डरावनी फिल्मों के शौकीनों के लिए आज हम लेकर आए हैं दक्षिण भारतीय सिनेमा की कुछ ऐसी फिल्में, जिन्हें देख हलक से पानी नहीं उतरेगा। अब अगर आपको भी भूत-प्रेत से डर नहीं लगता तो आप एक बार ये फिल्में जरूर देख लें। ये अच्छे-अच्छों के पसीने छुडा चुकी हैं। खास बात ये है कि ये फिल्में हिंदी में भी मौजूद हैं।
'पिज्जा'
ये फिल्म 2012 में आई थी। इस फिल्म में विजय सेतुपति लीड रोल में है। इसमें पिज्जा डिलिवर करने वाला लड़का अचानक एक दिन खुद को एक घर में फंसा हुआ पाता है और अपने साथ अजीबो-गरीब घटनाएं होती हुई महसूस करता है। वह उस कमरे से निकलने की जद्दोजहद में फंसा हुआ है। 2014 में इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनाया गया, जिसमें अक्षय ओबेरॉय ने मुख्य भूमिका निभाई। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
'कंचना'
साउथ सिनेमा की हॉरर फिल्मों की बात हो और 'कंचना' सीरीज का जिक्र सूची में ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है. 2019 में रिलीज हुई 'कंचना 3', 'कंचना' फ्रैंचाइजी की सबसे डरावनी फिल्म है। यह ZEE5 पर है। 'कंचना' एक ऐसे लड़के की कहानी हो जो भूतो से बहुत डरता है, लेकिन अचानक एक दिन उसमें बदलाव होने लगते हैं और वो लड़कियों की तरह व्यवहार करने लगता है। इसे यूट्यूब पर हिंदी में भी देखा जा सकता है।
'भागमती' और 'पिसासु'
इस सूची में अनुष्का शेट्टी स्टारर 'भागमती' का भी नाम है. फिल्म में ऐसे कई डरावने सीन हैं, जिन्हें देखने से पहले ही आप अपनी आंखें बंद कर लेंगे। इस फिल्म का हिंदी वर्जन आप यूट्यूब पर देख सकते हैं। भूमि पेडनेकर के साथ 'दुर्गामति' नाम से इसका हिंदी रीमेक भी बनाया गया था। नागा किरन की लीड रोल वाली 'पिसासु' भी साउथ सिनेमा की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक है। डिज्नी+हॉटस्टार पर यह फिल्म हिंदी में मौजूद है।
'माया' और 'यूटर्न'
हॉरर फिल्म 'माया' में नयनतारा लीड रोल में नजर आई थीं। डरावने दृश्यों से भरी इस फिल्म को कभी अकेले में देखने की गलती ना करें। दूसरी ओर 'यूटर्न' कन्नड़ भाषा की फिल्म है, जिसमें सुपर नैचुरल पावर दिखाई गई हैं। फिल्म में श्रद्धा श्रीनाथ ने मुख्य भूमिका अदा की है। यह एक युवा रिपोर्टर की कहानी है, जिसमें यातायात नियम तोड़ने वाले मोटर चालकों की यकायाक मौत होने लगती है। ये दोनों ही फिल्में ZEE5 पर हैं।