
'साजन' से 'आशिकी' तक, नई पीढ़ी को भी रास आएंगी ये पुरानी रोमांटिक फिल्में
क्या है खबर?
रोमांटिक फिल्में किसे पसंद नहीं होतीं। ऐसे में हर साल निर्माता अलग-अलग तरह की प्रेम कहानियां लेकर आते हैं।
नए जमाने की प्रेम कहानियां देखना बेशक दिलचस्प होता है, लेकिन जब बात पुराने जमाने की रोमांटिक फिल्मों की आती है तो वो हमें प्यार करने का अलग तरीका सिखाती हैं।
ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी पुरानी रोमांटिक फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो आज की पीढ़ी को भी जरूर देखनी चाहिए।
चलिए जानते हैं।
#1
'नदिया के पार'
साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म 'नदिया के पार' की कहानी ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था।
गोविंद मूनिस निर्देशित इस फिल्म में 2 अलग-अलग गांव में रहने वाले प्रेमियों की एक प्यारी सी प्रेम कहानी दिखाई गई है।
सचिन पिलगांवकर और साधना सिंह अभिनीत फिल्म अपने जमाने की बेहतरीन फिल्म रही थी। इसे दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं।
यह फिल्म आप यूट्यूब पर मुफ्त में देख सकते हैं।
#2
'आशिकी'
1990 में रिलीज हुई 'आशिकी' की यादें और गाने आज भी लोगों के जहन में जिंदा हैं। फिल्म की कहानी अपने नाम पर खरी उतरी और इसने बॉलीवुड दो नए सितारे दिए थे।
अभिनेता राहुल रॉय और अनु अग्रवाल के बीच फिल्म में जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी। फिल्म में राहुल-अनु को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए अपनी जी-जान लगा देते हैं।
इस फिल्म के गाने खूब लोकप्रिय हुए थे।
'आशिकी' अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
#3
'साजन'
संजय दत्त, सलमान खान और माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म 'साजन' की कहानी लव ट्राएंगल पर आधारित थी।
इस फिल्म में दिखाया गया कि कैसे एक दोस्त अपने दोस्त के लिए अपना प्यार कुर्बान करने के लिए तैयार हो जाता है। इस फिल्म की कहानी से कहीं ज्यादा इसके गाने मशहूर हुए थे।
माधुरी के साथ संजय की जोड़ी भी दर्शकों को बहुत पसंद आई थी।
इस फिल्म का लुत्फ आप यूट्यूब पर उठा सकते हैं।
#4
'सड़क'
महेश भट्ट के निर्देशन में बनी 'सड़क' साल 1991 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने दर्शकों के सामने में प्यार का एक नया रूप पेश किया था।
फिल्म में संजय को टैक्सी चालक रवि की भूमिका में देखा गया था, जो पूजा भट्ट (वैश्या) से शादी करना चाहता है, लेकिन यह बिल्कुल भी आसान नहीं होता।
'सड़क' संजय के करियर की बेहतरीन फिल्म मानी जाती है।
यह फिल्म आप मुफ्त में यूट्यूब पर देख सकते हैं।
#5
'हम आपके हैं कौन'
सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी 'हम आपके हैं कौन' प्रेम और निशा की प्रेम कहानी पर आधारित है। ये किरदार सलमान और माधुरी ने निभाए हैं।
दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन अचानक उनकी जिंदगी में ऐसा भूचाल आता है जिस वजह उनकी राहें जुदा हो जाती हैं।
फिल्म को सलमान और माधुरी की केमिस्ट्री से लेकर इसके सहायक कलकारों की अदाकारी तक के लिए याद किया जाता है।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।