'डर' से लेकर 'इश्क' तक, इन फिल्मों में जूही चावला की उम्दा अदाकारी ने जीता दिल
क्या है खबर?
अभिनेत्री जूही चावला अपने शानदार अभिनय और चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं।
उन्होंने 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीतने के 2 साल बाद फिल्म 'सल्तनत' से बॉलीवुड में कदम रखा था।
हालांकि, उन्हें पहचान 1988 में आई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से मिली।
13 नवंबर, 1967 को हरियाणा के अंबाला में जन्मी अभिनेत्री आज अपना जन्मदिन 56वां जन्मदिन मना रही हैं।
आइए इस खास मौके पर अभिनेत्री की कुछ शानदार फिल्मों के बारे में जानते हैं।
#1
'डर'
यश चोपड़ा की 1993 में आई रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'डर' में जूही के साथ शाहरुख खान और सनी देओल नजर आए थे।
यह कहानी किरण (जूही) की है, जो अपने बॉयफ्रेंड सुनील (सनी) से शादी करने वाली है, लेकिन राहुल (शाहरुख) उसका पीछा करने लगता है।
फिल्म में जूही का अभिनय प्रशंसा के काबिल था, जो अंत तक दर्शकों को इससे बांधे रखता है।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है और इसे IMDb पर 7.6 रेटिंग मिली है।
#2
'कयामत से कयामत तक'
आमिर खान के साथ आई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से जूही ने रातों-रात दर्शकों के दिलों में अपने लिए जगह बना ली थी।
मंसूर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिखाया गया है कि राज (आमिर) और रश्मि (जूही) को अपने परिवारों के बीच की दुश्मनी के बारे में जानने के बाद भी एक-दूसरे से प्यार हो जाता है।
IMDb पर 7.4 रेटिंग वाली इस फिल्म को आप ZEE5 पर देख सकते हैं।
#3
'हम हैं राही प्यार के'
महेश भट्ट की 1993 में आई फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' में भी जूही की जोड़ी आमिर के साथ बनी थी।
इसकी कहानी राहुल (आमिर) की है, जो अपने 2 बिगड़ैल भतीजे और 1 भतीजी की देखभाल करता है। एक दिन तीनों बच्चों की मुलाकात वैजयंती (जूही) से होती है, जो घर से भागकर आई है। ऐसे में वे राहुल को बिना बताए उसे घर ले आते हैं।
IMDb पर 7.3 रेटिंग वाली फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद है।
#4
'यस बॉस'
जूही 1997 में आई फिल्म 'यस बॉस' में शाहरुख के साथ नजर आई थीं, जिसे दर्शकों ने पसंद किया था।
फिल्म में दिखाया है कि राहुल (शाहरुख) के बॉस सिद्धार्थ के कई महिलाओं के साथ संबंध हैं और अब वह राहुल की मदद लेकर सीमा (जूही) का दिल जीतना चाहता है। हालांकि, राहुल को सीमा से प्यार हो जाता है, जिसके बाद कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है।
IMDb पर 6.7 रेटिंग वाली यह फिल्म सोनी लिव पर मौजूद है।
#5
'इश्क'
1997 में आई फिल्म 'इश्क' एक्शन, कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर थी। फिल्म में जूही के साथ आमिर नजर आए थे तो अजय देवगन और काजोल भी इसका हिस्सा थे।
इसमें दिखाया है कि 2 उद्योगपति अपने बच्चे मधु (जूही) और अजय (अजय) की शादी कराना चाहते हैं, लेकिन मधु को एक मकैनिक (आमिर) से तो अजय को एक गरीब लड़की (काजोल) से प्यार हो जाता है।
डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद इस फिल्म को IMDb पर 6.8 रेटिंग मिली है।
जानकारी
जूही को मिले ये पुरस्कार
जूही को फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा उन्हें 'हम हैं राही प्यार के' के लिए भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था। इसके अलावा भी अभिनेत्री कई बार सम्मानित हो चुकी हैं।