2018 में इन बॉलीवुड अभिनेत्रियोंं ने अपने अभिनय से जीता सबका दिल
क्या है खबर?
इस साल 2018 कई फिल्में रिलीज़ हुईं। हर फिल्म की अपनी अलग खासियत होती है, लेकिन फिल्मों के कुछ किरदार ऐसे होते हैं जो सबको ही पसंद आते हैं।
इस साल कई फिल्में ऐसी थीं जिनमें अभिनेत्रियों के परफॉर्मेंस को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया।
इस खबर में इस साल के ऐसे ही कुछ किरदारों का जिक्र हम कर रहे हैं।
तो आइए जानते हैं कि 2018 में फिल्मों के कौन से किरदार रहे जिन्होंने सबका दिल जीत लिया।
नीना गुप्ता
'बधाई हो' में नीना गुप्ता के अभिनय को दर्शकों ने किया काफी पसंद
'बधाई हो' इस साल की सबसे सफल फ़िल्मों में शामिल है। फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया।
नीना ने इस फिल्म में एक मध्यम आयु वर्ग की गर्भवती महिला की भूमिका निभाई है।
पैरेंटल प्रेग्नेंसी के नये विषय पर बनी फिल्म को अमित आर शर्मा ने निर्देशित किया था।
अगर नीना गुप्ता की फिल्मों की बात करें तो अगस्त में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'मुल्क' को भी दर्शकों ने काफी सराहा है।
राधिका-सान्या
'पटाखा' में राधिका-सान्या ने किया शानदार अभिनय
चरण सिंह पथिक की शॉर्ट स्टोरी 'दो बहनें' के ऊपर विशाल भारद्वाज ने फिल्म 'पटाखा' बनाई है।
फिल्म की कहानी राजस्थान के एक गांव की है, जिसमें दो बहनें बनीं सान्या मल्होत्रा व राधिका मदान हमेशा आपस में लड़ती रहतीं हैं।
अभिनय की बात करें तो राधिका और सान्या ने बेहतरीन काम किया है। फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया।
राधिका की यह पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी जबकि सान्या पहले 'दंगल' में नज़र आ चुकी है।
आलिया भट्ट
'राज़ी' मे आलिया ने अपनी एक्टिंग के स्तर को और ऊंचा उठा दिया
सच्ची कहानी से प्रेरित पीरियड थ्रिलर फिल्म 'राजी' भारतीय जासूस (आलिया भट्ट) की कहानी है, जो अपने देश के लिए पाकिस्तान के एक पुलिस ऑफिसर (विक्की कौशल) से शादी कर लेती है।
फिल्म के लिए आलिया ने ड्राइविंग भी सीखी थी। आलिया के अभिनय को काफी सराहा गया था।
'राज़ी' में आलिया ने अपनी एक्टिंग के स्तर को और ऊंचा उठाया है। इस भूमिका को उन्होंने चैलेंज की तरह लिया और शानदार तरीके से निभाया है।
मृणाल ठाकुर
'लव सोनिया' में मृणाल ने बखूबी निभाया टाइटल रोल
यह कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जो 7-8 साल की रिसर्च के बाद बनी है।
'लव सोनिया' में ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली मानव तस्करी और वेश्यावृत्ति की कड़वी सच्चाई को बताया गया है। यह एक बहन के दूसरी बहन को ढूंढने की कहानी है
मृणाल ठाकुर ने टाइटल रोल बखूबी निभाया है, लगता नहीं है कि ये उनकी पहली फिल्म है।
इस फिल्म को बहुत सारे नेशनल और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में काफी सराहा गया है।
रानी मुखर्जी
रानी ने चार साल बाद की थी 'हिचकी' से वापसी
'हिचकी' में रानी का किरदार अमेरिकन मोटिवेशनल स्पीकर और टीचर ब्रैड कोहेन से प्रेरित था, जोकि टॉरेट सिंड्रोम के चलते तमाम परेशानियां झेलकर भी कामयाब टीचर बने।
इस फिल्म से रानी ने लगभग चार साल के बाद स्क्रीन पर वापसी की थी लेकिन 'हिचकी' में फ्री फ्लो होकर उन्होंने जिस तरह अभिनय किया, वह काबिले तारीफ है।
पहले फ्रेम से लेकर फिल्म के अंत तक रानी मुखर्जी के अभिनय की अलग-अलग बारीकियां देखने को मिलती है।