
OTT पर इन शानदार पुरानी फिल्मों का उठाएं लुत्फ, दिल में उतर जाएंगी कहानियां
क्या है खबर?
हिंदी सिनेमा में हर साल सैकड़ों फिल्में रिलीज होती हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन करती हैं। इनमें किसी में एक्शन देखने को मिलता है तो किसी में रोमांस-कॉमेडी का तड़का लगता है।
अगर आप पुरानी फिल्में देखने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए आज 60-70 के दशक की कुछ ऐसी फिल्में लाए हैं, जो आपका दिल जीत लेंगी।
आइए कुछ ऐसी ही बेहतरीन फिल्मों के बारे में जानते हैं, जिन्हें आप घर बैठे OTT पर देख सकते हैं।
#1 और #2
'मुगल-ए-आजम' और 'जिस देश में गंगा बहती है'
के आसिफ की फिल्म 'मुगल-ए-आजम' की गिनती हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में होती है। इसमें दिलीप कुमार और मधुबाला मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म को बनाने में 16 साल लगे थे, जिसमें 2 लोगों की प्रेम कहानी दिखाई थी।
इसके अलावा राज कपूर, पद्मिनी और प्राण सिकंद अभिनीत फिल्म 'जिस देश में गंगा बहती है' को भी लोगों ने भी बेशुमार प्यार दिया था।
इन दोनों ही फिल्मों को ZEE5 पर देखा जा सकता है।
#3 और #4
'गाइड' और 'तीसरी मंजिल'
देव आनंद और वहीदा रहमान की 'गाइड' की कहानी आरके नारायणन के उपन्यास ली गई है। इसमें गाइड की प्रेम कहानी दिखाई है, जो शादीशुदा लड़की से प्यार करने लगता है। यह फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है।
उधर 'तीसरी मंजिल' एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें शम्मी कपूर और आशा पारेख मुख्य भूमिका में हैं। इसकी कहानी रूपा की हत्या की जांच के इर्द-गिर्द घूमती है, जो तीसरी मंजिल की बालकनी से गिर जाती है। इसे ZEE5 पर देख सकते हैं।
#5 और #6
'आनंद' और 'क्रांति'
राजेश की फिल्म 'आनंद' उनकी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। हृषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिनेता ने एक गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति का किरदार निभाया था, जो मरने से पहले खुलकर अपनी जिंदगी जीना चाहता है।
देशभक्ति की भावना से लबरेज दिलीप, मनोज कुमार, शशि कपूर और शत्रुघन सिन्हा की फिल्म 'क्रांति' को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
इन दोनों फिल्मों को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
#7 और #8
'संगम' और 'साहेब बीवी और गुलाम'
राज द्वारा निर्देशित फिल्म 'संगम' में 3 लोगों की प्रेम कहानी दिखाई गई थी। यह उस दौर की सबसे महंगी फिल्म थी, जिसमें पहली बार असली लड़ाकू विमान दिखाए गए और शूटिंग विदेश में हुई थी।
16 साल में बनकर तैयार हुई यह फिल्म ZEE5 पर उपलब्ध है।
1962 में आई 'साहेब बीबी और गुलाम' बिमल मित्रा के बंगाली उपन्यास पर आधारित है। इसमें मीना कुमारी, रहमान और गुरुदत्त शामिल थे। इस फिल्म को यूट्यूब पर देख सकते हैं।
#9 #10
'पड़ोसन' और 'आराधना'
1968 में आई कॉमेडी फिल्म 'पड़ोसन' तेलुगु हिट फिल्म 'पक्किंटि अम्मायी' की रीमेक है। इसमें सुनील दत्त, सायरा बानो, महमूद, किशोर कुमार जैसे सितारे शामिल थे। इसके गाने 'मेरे सामने वाली खिड़की' और 'एक चतुर नार करके श्रृंगार' को आज भी लोग पसंद करते हैं।
1969 में आई 'आराधना' में राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर शामिल थे, जिसके गाने 'रूप तेरा मस्ताना' और 'मेरे सपनों की रानी' काफी लोकप्रिय हैं।
ये दोनों ही फिल्में अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद हैं।