अपारशक्ति खुराना की फिल्म 'बर्लिन' पहुंची 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न', निर्माताओं ने साझा किए पोस्टर
क्या है खबर?
आयुष्मान खुराना के भाई और अभिनेता अपारशक्ति खुराना को आखिरी बार अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'जुबली' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई है।
अब प्रशंसक उनकी आगामी परियोजना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अपारशक्ति पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'बर्लिन' को लेकर चर्चा में हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूम मचाने वाली इस फिल्म ने अपारशक्ति को एक बार फिर खुश होने का मौका दिया है।
बर्लिन
सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर होगी फिल्म
अपारशक्ति की फिल्म 'बर्लिन' को अब इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के 15वें संस्करण में प्रदर्शित किया जाएगा।
निर्माताओं ने नए पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'फिल्म 'बर्लिन' की रोमांचक यात्रा जारी है। फिल्म का प्रीमियर इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के 15वें संस्करण में होने वाला है।'
बता दें कि 'बर्लिन' का निर्देशन अतुल ने किया है, जिन्होंने 'औरंगजेब', 'मिडनाइट लॉस्ट एंड फाउंड' और 'माइ वाइफ्स मर्डर' का निर्देशन भी उन्होंने ही किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
The thrilling journey of #Berlin continues! The film is set for its Australian premiere at the 15th edition of the prestigious @IFFMelb ✨#IndianFilmFestivalOfMelbourne #IFFM2024@Aparshakti @IshwakSingh @RahulBose1 #AnupriyaGoenka @sabharwalatul #YippeeKiYayMotionPictures… pic.twitter.com/G2wTsOBhtP
— Zee Studios (@ZeeStudios_) July 22, 2024