बंगाली अभिनेत्री सुचंद्रा दासगुप्ता का निधन, सड़क हादसे में गई जान
मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। बंगाली टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री सुचंद्रा दासगुप्ता का सड़क हादसे में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री शनिवार रात शूटिंग के बाद घर वापस लौट रही थी कि कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके में वह हादसे का शिकार हो गईं। अभिनेत्री बाइक पर सवार थीं और अचानक नीचे गिर गईं। ऐसे में एक ट्रक उनके ऊपर चढ़ गया, जिससे मौके पर ही उनकी जान चली गई।
साइकिल सवार को बचाने में हुआ हादसा
सुचंद्रा शनिवार को भी हर रोज की तरह शूटिंग कर रही थीं। रात में जब उनका काम खत्म हुआ तो उन्होंने घर लौटने के लिए एक ऐप से बाइक बुक की थी। बताया जा रहा है कि उनकी बाइक के सामने अचानक से एक साइकिल सवार आ गया और उसे बचाने के चक्कर में बाइक चालक ने ब्रेक लगा दिए, जिससे अभिनेत्री झटके से नीचे गिर गईं। इतने में ही पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।
हेलमेट लगा होने के बाद भी नहीं बची जान
IANS से एक स्थानीय निवासी ने घटना के बारे में बात की और बताया कि अभिनेत्री ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन जैसे ही चालक ने ब्रेक लगाए वह नीचे गिरीं और पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। यह दुर्घटना इतनी भयानक थी कि अभिनेत्री का हेलमेट भी पूरी तरह से टूट गया और उनका निधन हो गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ट्रक चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभिनेत्री की मौत के बाद बारानगर इलाके में तनाव का माहौल हो गया था और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। ऐसे मे कुछ देर के लिए घटनास्थल पर गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई और वहां जाम लग गया। बाद में पुलिस ने आकर स्थिति को सामान्य कराया और ट्रक को जब्त कर लिया। इसके अलावा बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
कई सीरियल में किया था काम
सुचंद्रा बंगाली टीवी इंडस्ट्री की जाना-पहचाना नाम थीं और ऐसे में उनके आकस्मिक निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। 29 वर्षीय अभिनेत्री ने कई बेहतरीन टीवी शो में काम किया था। उन्हें व्यापक रूप से 'विश्वरूप बंद्योपाध्याय' और 'गौरी इलो' से खूब लोकप्रियता मिली थी। इसके अलावा वह कई सीरियल में छोटे-छोटे किरदार निभाकर भी लोगों का दिल जीतने में सफल रही थीं। अभिनय के अलावा सुचंद्रा अपने मिलनसार व्यक्तित्व के भी जानी जाती थीं।