LOADING...
बंगाली निर्देशक अरुण रॉय नहीं रहे, अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी ने दी श्रद्धांजलि 
नहीं रहे बंगाली निर्देशक अरुण रॉय

बंगाली निर्देशक अरुण रॉय नहीं रहे, अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी ने दी श्रद्धांजलि 

Jan 02, 2025
01:58 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, बंगाली सिनेमा के जाने-माने निर्देशक अरुण रॉय का आज यानी 2 जनवरी को निधन हो गया है। 56 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अरुण पिछले एक साल से अधिक समय से फेफड़ों में गंभीर संक्रमण और कैंसर से जूझ रहे थे। कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

दुख

डॉ. किंजल नंदा ने की पुष्टि

अरुण का इलाज कर रही डॉ. किंजल नंदा ने उनके निधन की पुष्टि की। उन्होंने लिखा, 'मेरे हीरालाल, शांति से रहो, बिल्कुल असली हीरालाल की तरह।' अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी ने निर्देशक को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, 'अरुण रॉय की 'अगारो' से लेकर 'बाघा जतिन' तक, एक दशक में उनकी हर फिल्म ने हमें नए सिरे से सोचने पर मजबूर किया है। वे कैंसर से अपनी लंबी लड़ाई हार गए। उनकी फिल्में उनकी असली जीत बनी रहेंगी।'

ट्विटर पोस्ट

चटर्जी का पोस्टर देखिए