Page Loader
'छत्रपति' के हिंदी रीमेक से बेलमकोंडा श्रीनवास कर रहे बॉलीवुड डेब्यू, बोले- सपना सच हो गया 
'छत्रपति' के हिंदी रीमेक से बेलमकोंडा श्रीनवास कर रहे बॉलीवुड डेब्यू (तस्वीर: इंस्टा/@sreenivasbellamkonda)

'छत्रपति' के हिंदी रीमेक से बेलमकोंडा श्रीनवास कर रहे बॉलीवुड डेब्यू, बोले- सपना सच हो गया 

May 02, 2023
05:45 pm

क्या है खबर?

साल 2005 में आई एसएस राजामौली और प्रभास की फिल्म 'छत्रपति' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। अब 'छत्रपति' के हिंदी रीमेक का ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसे प्रशंसकों द्वारा खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसके जरिए तेलुगु अभिनेता बेल्लमकोंडा साई श्रीनवास भारतीय सिनेमा में कदम रखने के लिए तैयार है। अब श्रीनवास ने अपनी पहली हिंदी फिल्म पर प्रतिक्रिया दी है।

छत्रपति

मैं नई चुनौती लेना चाहता था-  श्रीनवास 

ट्रेलर लॉन्च के दौरान श्रीनवास ने कहा, "मेरी ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्हें देश भर के लोगों ने देखा है। चिरंजीवी और वेंकटेश जैसे अभिनेता हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं और अब मेरी बारी है। मैं बस एक नई चुनौती लेना चाहता था। यह पहाड़ पर चढ़ने जैसा है, मैं गिर सकता हूं लेकिन मैं कोशिश करता रहूंगा। यह एक सपने सच होने जैसा है।" 'छत्रपति' में श्रीनवास के साथ अभिनेत्री नुसरत भरूचा नजर आने वाली हैं।