Page Loader
महिमा चौधरी से लेकर मुमताज तक, ये अभिनेत्रियां लड़ चुकी हैं स्तन कैंसर से जंग
ये अभिनेत्रियां लड़ चुकी हैं स्तन कैंसर से जंग (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@mahimachaudhry1)

महिमा चौधरी से लेकर मुमताज तक, ये अभिनेत्रियां लड़ चुकी हैं स्तन कैंसर से जंग

Apr 07, 2025
08:30 pm

क्या है खबर?

आयुष्मान खुराना की पत्नि, फिल्म निर्देशक और लेखिका ताहिरा कश्यप को 7 साल बाद दोबारा स्तन कैंसर हो गया है। इस खबर ने उनके प्रशंसकों को परेशान कर दिया है और सभी उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। इससे पहले उन्हें 2018 में स्तन कैंसर का पता चला था। उन्होंने कीमो थेरेपी के जरिए अपना इलाज कराया और वह स्वस्थ हो गई थीं। आइए उन अभिनेत्रियों के बारे में जानें, जो स्तन कैंसर से जंग लड़ चुकी हैं।

#1

महिमा चौधरी

'परदेस', 'दिल क्या करे', 'इमरजेंसी', 'सरहद पार' और 'दिल है तुम्हारा' जैसी फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री महिमा चौधरी भी स्तन कैंसर से पीड़ित थीं। महिमा को साल 2022 में पता लगा था कि वह स्तन कैंसर से पीड़ित हैं। इसके बाद उन्हें बयान दिया था कि इस बीमारी में उन्होंने हर दिन खुद को मरते हुए देखा था। हालांकि, डॉक्टरों की दवाई और प्रशंसकों की दुआ से वह ठीक होकर लौट आईं।

#2

छवि मित्तल

टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री छवि मित्तल का नाम भी इस सूची में शुमार है। अभिनेत्री ने साल 2022 में खुलासा किया था कि उन्हें स्तन कैंसर है। अभिनेत्री ने एक लंबे पोस्ट में खुद को भाग्यशाली बताया था कि डॉक्टरों ने गांठ का जल्दी पता लगा लिया। ठीक समय से मिले इलाज की वजह से छवि स्तन कैंसर से बच गई। ठीक होने के बाद वह कैंसर पीड़ितो के लिए जागरूकता फैलाने का काम करती हैं।

#3

मुमताज

दिग्गज अभिनेत्री मुमताज आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। भले ही अभिनेत्री कई दशकों से फिल्मी पर्दे से दूर हों, लेकिन वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। ऐसे में जब साल 2002 में मुमताज को स्तन कैंसर हुआ तो सभी काफी चिंतित हो गए थे। उस समय अभिनेत्री 54 साल की थीं। अभिनेत्री ने इलाज के दौरान 6 कीमोथेरेपी और 35 रेडिएशन थेरेपी ली थी, जिसक बाद वह कैंसर मुक्त हो पाई थीं।

#4 और #5

बरबरा मोरी और हमसा नंदिनी 

ऋतिक रोशन की 'काइट्स' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली मैक्सिन अभिनेत्री बारबरा मोरी को 29 साल की उम्र में स्तन कैंसर का पता चला था। हालांकि, उनकी किस्मत अच्छी थी कि उन्हें इस घातक बीमारी का पता शुरुआती चरण में ही चल गया था। ऐसे में वह जल्द ही ठीक हो गई थीं। तेलुगू अभिनेत्री हम्सा नंदिनी को साल 2021 में स्टेज 3 पर स्तन कैंसर का पता लगा था। वह भी पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकी हैं।

#6

हिना खान 

मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का किरदार निभाकर मशहूर हुईं अभिनेत्री हिना खान इन दिनों अपनी जिंदगी के एक बेहद खराब दौर से गुजर रही हैं। उन्होंने पिछले साल अपने प्रशंसकों को बताया था कि वह कैंसर जैसी भयावह बीमारी से पीड़ित हैं। स्तन कैंसर से उनकी जंग जारी है। बता दें कि 37 साल की हिना ने जून, 2024 में स्टेज 3 के स्तन कैंसर होने की खबर दी थी।