Page Loader
क्या आप जानते हैं? सलमान से पहले इन अभिनेताओं को ऑफर हुई थी 'मैंने प्यार किया'

क्या आप जानते हैं? सलमान से पहले इन अभिनेताओं को ऑफर हुई थी 'मैंने प्यार किया'

May 11, 2020
09:38 am

क्या है खबर?

सुपरस्टार सलमान खान वैसे तो अपने फिल्मी करियर में एक से एक बेहतरीन फिल्में दें चुके हैं। हालांकि, आज भी अगर सुपरहिट फिल्मों का नाम लिया जाता है तो जहन में सबसे पहले 1989 में आई फिल्म 'मैंने प्यार किया' का नाम आता है। इस फिल्म ने उन्हे रातों-रात इंडस्ट्री का 'प्रेम' बना दिया था। वह 20 की उम्र में दिलों पर राज करने लगे थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म के लिए सलमान पहली पसंद नहीं थे?

लॉन्च

पीयूष मिश्रा को कास्ट करना चाहते थे बड़जात्या

इस फिल्म में प्रेम के किरदार के लिए सबसे पहले अभिनेता पीयूष शर्मा को फाइनल किया गया था। सूरज बड़जात्या इस फिल्म से उन्हें इंडस्ट्री में लॉन्च करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इसका हिस्सा बनने से इंकार कर दिया। कुछ समय पहले ही पीयूष ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा था, "मुझे नहीं पता कि मैंने इस यह फिल्म क्यों नहीं की। सूरज बड़जात्या ने मुझे इसके लिए बुलाया था।"

रिजेक्ट

आखिर क्यों पीयूष मिश्रा ने ठुकरा दी फिल्म?

पीयूष ने कहा था, "लीड एक्ट्रेस के तौर पर भाग्यश्री को फाइल किया जा चुका था। एक्टर अभी कास्ट होना बाकी था। मैं तब काफी अच्छा दिखता था, लेकिन मैं वाकई नहीं जानता कि मैंने इस ऑफर को क्यों ठुकरा दिया।" उन्होंने आगे बताया, "कई लोग कहते हैं कि मैंने थिएटर की वजह से यह फिल्म छोड़ी जबकि ऐसा नहीं था। मुझे इसमें काम करना चाहिए था।" पीयूष को आज भी इस फिल्म को ठुकराने का पछतावा है।

अप्रोच

दीपक तिजोरी और विंदू दारा सिंह को भी मिला ऑफर

रिपोर्ट्स के अनुसार पीयूष के बाद इस फिल्म के लिए विंदू दारा सिंह और दीपक तिजोरी को भी 'मैंने प्यार किया' में प्रेम के किरदार के लिए अप्रोच किया गया था। हालांकि, वह भी कई वजहों से इसका हिस्सा नहीं बन पाए। इनके बाद सलमान खान ने फिल्म के लिए ऑडिशन दिया और वह फाइनल हो गए। फिल्म रिलीज हुई और नतीजा हम सबके सामने है। यह सलमान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म बन चुकी है।

शानदार फिल्म

कभी बोर नहीं करती यह फिल्म!

फिल्म की रिलीज को 30 साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन आज भी इसकी यादें हमारे जहन में ताजा है। फिल्म में भाग्यश्री और सलमान के रूप में इंडस्ट्री को एक फ्रेश जोड़ी मिल गई थी। वहीं दर्शकों को भी इन दिनों की कैमेस्ट्री बहुत पसंद आई। इस फिल्म के लिए सलमान को डेब्यू एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। यह सलमान की उन फिल्मों में से एक है जिसे जितनी देखों आप बोर नहीं होंगे।