बॉक्स ऑफिस: 'पठान' से पहले इन भारतीय फिल्म ने पार किया 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा
शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'पठान' के आजकल खूब चर्चे हो रहे हैं। जहां फिल्म भारत में पहले ही 500 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है, वहीं मंगलवार को 'पठान' ने दुनियाभर में 1,000 करोड़ के जादुई आंकडे़ को भी छू लिया। ऐसे में 'पठान' 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री करने वाली पांचवीं भारतीय फिल्म बन गई है, वहीं 'पठान' ये कीर्तिमान बनाने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म है।
'पठान' से पहले इन भारतीय फिल्मों ने किया 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार
साल 2016 में रिलीज हुई आमिर खान की 'दंगल' पहली ऐसी भारतीय फिल्म है, जिसने दुनियाभर में 2,200 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दूसरे नंबर पर 'बाहुबली 2: द कनक्लूजन'है। इसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से करीब 1,810 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं तीसरे नंबर पर निर्देशक एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टार फिल्म 'RRR' है, जिसने 1,258 करोड़ रुपये बटोरे हैं। इस सूची में 'KGF 2' का चौथा स्थान है, जिसका दुनियाभर में कलेक्शन 1,250 करोड़ रुपये है।