'चंदू चैंपियन' का है इंतजार तो OTT पर देख डालिए खेल पर आधारित ये शानदार फिल्में
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' फिर चर्चा में है, क्योंकि इससे अभिनेता की नई दमदार झलक सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म सपने देखना ही नहीं सिखाती, बल्कि हार न मानने का जज्बा भी देती है। कार्तिक एक असल खिलाड़ी की दिलचस्प कहानी पर्दे पर पेश करने वाले हैं। अगर आपको स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्में पसंद हैं तो OTT पर मौजूद ये शानदार फिल्में भी आप ही के लिए हैं।
'भाग मिल्खा भाग'
निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने इस फिल्म का निर्देशन किया था, जिसमें फरहान अख्तर ने मुख्य भूमिका निभाई और वह इसका मजबूत स्तम्भ बनकर उभरे। भारत के द फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारिक भाग मिल्खा भाग अब तक की सबसे बेहतरीन स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्मों में से एक है। यह फिल्म न सिर्फ देश सेवा, बल्कि आपको कुछ कर गुजर जाने के लिए भी प्रेरित करेगी। इसका लुत्फ आप डिज्नी+हॉटस्टार पर उठा सकते हैं।
'मैरी कॉम'
बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम के जीवन पर बनी इस फिल्म की हीरोइन प्रियंका चोपड़ा थीं और इसके जरिए उन्होंने अपनी अदाकारी का कद और ऊंचा कर दिया था। उमंग कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को देशभर के दर्शकों का प्यार मिला था। फिल्म की कहानी जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी अगर यह फिल्म आपने अभी तक नहीं देखी है तो आप नेटफ्लिक्स पर इसका आनंद ले सकते हैं।
'सूरमा'
निर्देशक शाद अली की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म सूरमा भी मुश्किलों पर जीत की एक शानदार कहानी है। सूरमा' की कहानी हॉकी के पूर्व कप्तान संदीप सिंह की जिंदगी पर आधारित है। दिलजीत दोसांझ ने संदीप सिंह की भूमिका के साथ पूरा इंसाफ किया है। फिल्म अपने सपने को हासिल करने के प्रयासों को दिखाती है।है। फिल्म में तापसी पन्नू और विजय राज भी नजर आए थे। यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
'चक दे इंडिया'
शाहरुख खान की यह फिल्म विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की कहानी है। शिमित अमीन के निर्देशन में बनी इस फिल्म की दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी खूब सराहना की थी। शाहरुख ने कबीर खान के किरदार में ढलने के लिए जबरदस्त मेहनत की और यह पर्दे पर दिखा भी। उन्हें उनके करियर का 7वां फिल्मफेयर पुरस्कार मिला और फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी'
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित है। अगर आप एक बेहतरीन स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म की तलाश में हैं तो घर बैठे-बैठे आप डिज्नी+हॉटस्टार पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाया था और खूब वाहवाही लूटी थी। कियारा आडवाणी, दिशा पाटनी और अनुपम खेर भी इस फिल्म का हिस्सा थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
आने वाले दिनों में चंदू चैंपियन ही नहीं, बल्कि खेल से जुड़ीं कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जहां अजय देवगन फिल्म मैदान लेकर आ रहे हैं, वहीं अनुष्का शर्मा फिल्म चकदा एक्सप्रेस में दिखेंगी। 'मिस्टर एंड मिसेज माही' भी इसी फेहरिस्त में शामिल है।