'आदिपुरुष' ही नहीं, इन फिल्मों का भी हुआ विरोध; रिलीज के बाद लगा था बैन
'आदिपुरुष' रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है। फिल्म के डायलॉग से लेकर VFX तक पर आपत्ति जताई जा रही है। नेपाल में सीता माता के जन्म को लेकर दिखाए गए तथ्य के चलते फिल्म को बैन कर दिया गया है। ऐसे में 19 जून से नेपाल में 'आदिपुरुष' ही नहीं कोई भी भारतीय फिल्म नहीं दिखाई जाएगी। हालांकि, इससे पहले भी कई फिल्मों पर रिलीज के बाद बैन लगा है। आइए उनके बारे में जानते हैं।
क्यों लगा नेपाल में बैन?
रविवार को काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने फिल्म पर बैन लगाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि जब तक फिल्म में सीता माता के जन्म की जगह को ठीक नहीं किया जाएगा, वो फिल्म नहीं चलाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने सभी भारतीय फिल्मों पर भी प्रतिबंध लगा दिया। नेपाल सरकार का कहना है कि सीता माता का जन्म नेपाल के तराई वाले जनकपुर में हुआ था और फिल्म में कहा गया है कि सीता भारत की बेटी हैं।
सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था 'द केरल स्टोरी' का मुद्दा
सुदीप्तो सेन की 'द केरल स्टोरी' रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई थी। फिल्म में केरल की लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराकर आतंकी संगठन में शामिल कराने की कहानी दिखाई गई थी। ऐसे में फिल्म पर केरल की छवि को खराब करने का आरोप लगा और इस पर बैन लगाने की मांग की जाने लगी। फिल्म पर पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में शांति बनाए रखने के लिए बैन लगाया गया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे हटा दिया था।
'पठान' पर पाकिस्तान में लगा था बैन
शाहरुख खान की 'पठान' को भी रिलीज से पहले विरोध का सामना करना पड़ा था। फिल्म में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी पर खूब बवाल मचा था। ऐसे में फिल्म पर बैन लगाने और गाने से सीन हटाने की राजनीतिक पार्टियों और धार्मिक संगठनों ने मांग की थी, लेकिन विरोध के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरी थी। हालांकि, पाकिस्तान में अवैध स्क्रीनिंग के चलते 'पठान' पर बैन लगा दिया गया था।
'द कश्मीर फाइल्स' को बताया एकतरफा
विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की कहानी दिखाई गई थी। फिल्म को कुछ लोगों ने पसंद किया तो कुछ ने इसे प्रोपेगेंडा बताया। ऐसे में फिल्म को लेकर अलग-अलग जगह विरोध हुआ, वहीं सिंगापुर में इसे बैन कर दिया गया था। उनका कहना था कि यह अलग-अलग समुदाय में मतभेद को बढ़ावा दे सकती है और यह एकतरफा है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन शानदार रहा था।
सम्राट पृथ्वीराज
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' ने बीते साल सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म का नाम 'पृथ्वीराज' रखे जाने पर हिंदू संगठनों ने मेकर्स पर सम्राट पृथ्वीराज के अपमान का आरोप लगाया था। ऐसे में इसके नाम को बदलकर 'सम्राट पृथ्वीराज' किया गया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई और इसे बायकॉट गैंग का सामना करना पड़ा। ओमान, कतर और कुवैत में तो फिल्म पर बैन ही लग गया था।