
'बवाल': वरुण धवन ने शूटिंग के दौरान नहीं की थी जाह्नवी कपूर से बात, जानिए वजह
क्या है खबर?
वरुण धवन की 'बवाल' इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है।
यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि 'बवाल' के जरिए पहली बार दर्शकों को वरुण और जाह्नवी कपूर की जोड़ी देखने को मिलेगी।
'बवाल' सीधा OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसका प्रीमियर 21 जुलाई को किया जाएगा।
अब इन सब खबरों के बीच वरुण ने खुलासा किया है कि शूटिंग शुरू होने के बाद 1 महीने तक उन्होंने जाह्नवी से बात नहीं की थी।
बवाल
मुझे लगता था हम जल्दी दोस्त बन जाएंगे- वरुण धवन
गलट्टा प्लस को दिए इंटरव्यू में वरुण ने कहा, "शुरुआत में, कम से कम पहले एक महीने हम सेट पर जाते थे और मैं कोशिश करता था कि जाह्नवी से ज्यादा बातचीत ना करुं। मुझे लगा था कि हम बहुत जल्दी दोस्त बन जाएंगे और अपने किरदार में नहीं ढल पाएंगे। मैंने जाह्नवी से कहा था कि हमें कुछ दिन एक-दूसरे से बात नहीं करनी चाहिए।"
'बवाल' एफिल टावर पर दिखाई जाने वाली पहली भारतीय फिल्म बनने वाली है।