
वरुण धवन की फिल्म 'बवाल' का पहला गाना 'तुम्हें कितना प्यार करते' जारी
क्या है खबर?
वरुण धवन मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली फिल्म 'बवाल' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार जाह्नवी कपूर के साथ बनी है।
अब शुक्रवार (07 जुलाई) को निर्माताओं ने 'बवाल' का पहला गाना 'तुम्हें कितना प्यार करते' जारी कर दिया है, लेकिन अभी इस गाने का वीडियो सामने नहीं आया है।
'तुम्हें कितना प्यार करते' को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है, जबकि इस गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं।
बवाल
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी फिल्म
वरुण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'तुम्हें कितना प्यार करते' गाना साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'तुम्हें कितना प्यार करते। मानसून प्रेम।'
'बवाल' सीधा OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसका प्रीमियर 21 जुलाई को किया जाएगा।
फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। इसमें वरुण इतिहास के शिक्षक का किरदार निभाते नजर आएंगे।
बता दें, 'बवाल' एफिल टावर पर दिखाई जाने वाली पहली भारतीय फिल्म बनने वाली है।