संगीतकार बप्पी लहरी भी हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
भारत और खासतौर से महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बॉलीवुड पर भी इसका असर खूब दिख रहा है। अब बॉलीवुड जगत के दिग्गज गायक और संगीतकार बप्पी लहरी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशंसक उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। बप्पी की बेटी ने पिता के संक्रमित होने की पुष्टि की है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
बप्पी की सेहत के बारे में क्या बोलीं बेटी रीमा लहरी?
बप्पी की बेटी रीमा लहरी ने कहा, "बप्पी दा ने हर तरह की सावधानी बरती है, फिर भी उन्हें कोरोना हो गया है। उन्हें कुछ हल्के लक्षण महसूस हुए थे। इसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।" रीमा ने कहा, "उनकी उम्र देखते हुए पूरे परिवार ने उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रखने का फैसला किया, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह जल्द घर वापस लौट आएंगे। आपकी दुआओं के लिए धन्यवाद।"
प्रशंसकों का आशीर्वाद और दुआएं चाहिए- बप्पी के प्रवक्ता
स्पॉटबॉय के अनुसार बप्पी के प्रवक्ता ने बताया कि सावधानी बरतने के बाद भी बप्पी दा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में विशेषज्ञों की निगरानी में हैं। प्रवक्ता के अनुसार बप्पी ने आग्रह किया है कि जो भी उनके संपर्क में आए हों, वे एहतियात के तौर पर अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। बयान में कहा गया है कि बप्पी अपने प्रशंसकों, दोस्तों और दुनियाभर के सभी लोगों का आशीर्वाद और दुआएं चाहते हैं।
बप्पी ने कोरोना वैक्सीन लगवाने का किया था अनुरोध
बीते दिनों बप्पी लहरी ने कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अपना पंजीकरण करवाया था। यह जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी थी। बप्पी ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने अपने फैंस से कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया था। वीडियो के साथ बप्पी ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा था। उन्होंने 45 वर्ष से लेकर 60 से ज्यादा उम्र के सभी लोगों से कोरोना का टीका लगवाने का आग्रह किया था।
यहां देखिए बप्पी का वीडियो
बॉलीवुड में लंबी पारी खेल चुके हैं बप्पी लहरी
बप्पी ने बॉलीवुड में बहुत लंबी पारी खेल ली है। वह 500 से ज्यादा गाने कंपोज कर चुके हैं। पॉप म्यूजिक को बॉलीवुड का एक अहम हिस्सा बनाने का श्रेय भी बप्पी लहरी को ही जाता है। पिछले साल बप्पी ने फिल्म 'बागी 3' के गाने 'भंकस' में अपनी आवाज दी थी, जो बप्पी के मशहूर गाने 'भंकस' का रीमेक वर्जन है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के गाने अरे प्यार कर ले' में भी सुर लगाए थे।
बीते दिनों बॉलीवुड की ये हस्तियां आईं कोरोना की चपेट में
बात करें फिल्मी सितारों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की तो हाल ही में अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं। परेश रावल, अभिनेता मिलिंद सोमन, आर माधवन, आमिर खान भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। अभिनेता कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी, सतीश कौशिक, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली और सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी थी।
महाराष्ट्र में एक दिन के भीतर करीब 40,000 नए केस मिले
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना ने एक बार फिर डराया है। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 39,544 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले लगातार तीन दिन से मामले घट रहे थे। राज्य में 30 मार्च को 27,918 केस, 29 मार्च को 31,643 केस, जबकि 28 मार्च को कोरोना के 40,414 मरीज मिले थे। 28 तारीख के बाद 31 तारीख को फिर एक बार कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है।