Page Loader
मनोज बाजपेयी की नई फिल्म का ऐलान, 'बंदा' और 'भैया जी' की टीम फिर आई साथ
'बंदा' और 'भैया जी' की टीम फिर साथ आई (तस्वीर: एक्स/@taran_adarsh)

मनोज बाजपेयी की नई फिल्म का ऐलान, 'बंदा' और 'भैया जी' की टीम फिर आई साथ

Jul 26, 2024
03:39 pm

क्या है खबर?

दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी को आखिरी बार फिल्म 'भैया जी' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की तो खूब तारीफ हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। यह फिल्म आज (26 जुलाई) ZEE5 पर रिलीज हो गई है। अब मनोज की नई फिल्म का ऐलान हो गया है। यह एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है, जिसके लिए 'बंदा' और 'भैया जी' की टीम एक बार फिर से साथ आई है।

फिल्म

फिल्म के शीर्षक से नहीं उठा पर्दा

मनोज की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म के निर्देशन की कमान अपूर्व सिंह कार्की ने संभाली है, वहीं मनोज की पत्नी शबाना रजा बाजपेयी इस फिल्म का निर्माण विक्रम खाखर के साथ मिलकर कर रही हैं। मनोज की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म की घोषणा शबाना के जन्मदिन पर की गई है। इस कोर्टरूम ड्रामा फिल्म के शीर्षक से अभी पर्दा नहीं उठा है। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म अगले साल तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट