'बालिका वधू' की अभिनेत्री आसिया काजी ने बॉयफ्रेंड गुलशन नैन से रचाई शादी, सामने आईं तस्वीरें
छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री और टीवी शो 'बालिका वधू' में डॉ. गंगा जगदीश सिंह का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुईं आसिया काजी अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, आसिया अपने प्रेमी और कारोबारी गुलशन नैन के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। आसिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अचाकन शादी की तस्वीरें साझा कर अपने प्रशंसकों को चौंका दिया है। इसके साथ उन्होंने एक बेहद प्यारा कैप्शन भी लिखा है।
निजी समारोह में की शादी
आसिया ने शादी की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'हम हमेशा के लिए शुरुआत कर रहे हैं।' दोनों पिछले कुछ वर्षों से एक-दूजे को डेट कर रहे थे। इन तस्वीरें में जहां लाल लहंगे में सजी आसिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं उनके पति गुलशन ने काले रंग की शेरवानी पहनी हुई है। आसिया और गुलशन ने एक निजी समारोह में शादी की, जिसमें मनोरंजन जगत के कुछ जाने-माने चेहरे भी शामिल हुए।