फिल्म 'बागबान' की रिलीज के 20 साल पूरे, हेमा मालिनी ने किया ये बड़ा खुलासा
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री हेमा मालिनी की फिल्म 'बागबान' ने मंगलवार (3 अक्टूबर) को अपनी रिलीज के 20 साल पूरे कर लिए हैं। यह फिल्म 2003 में आई थी। रवि चोपड़ा द्वारा निर्देशित 'बागबान' में हेमा और अमिताभ ने चार बेटों के माता-पिता की भूमिका निभाई थी, लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' पर्दे पर मां की भूमिका निभाने के लिए तैयार नहीं थीं?
मुझे बहुत अजीब लग रहा था- हेमा
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ साक्षात्कार में हेमा ने कहा, "मैं आश्वस्त नहीं थी क्योंकि मुझे 4 लड़कों की मां की भूमिका निभानी थी। मुझे अजीब लग रहा था। मैंने कभी फिल्म में मां की भूमिका नहीं निभाई थी, लेकिन मेरी मां मुझसे कहा कि अगर अमिताभ पिता की भूमिका निभा सकते हैं तो तुम भी मां की किरदार अदा कर सकती हो।" बता दें ,यह फिल्म अब डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
हेमा ने अमिताभ के लिए कही ये बात
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए हेमा ने अमिताभ के स्वभाव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "अमिताभ 20 साल पहले अब की तुलना में कहीं अधिक खुशमिजाज थे। जब भी वह सेट पर आते थे 'बागबान' की टीम उत्साहित हो जाती थी क्योंकि उन्हें पता था कि अनुभवी स्टार जल्द ही एक या दो चुटकुले सुनाएंगे।" उन्होंने आगे कहा, "वह बहुत खुशमिजाज, मौज-मस्ती करने वाला हुआ करता था। मुझे नहीं लगता कि वह अब वैसा है।"