Page Loader
BAFTA 2025: राल्फ फिएनेस की 'कॉन्क्लेव' ने जीता सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार, इन फिल्मों को पछाड़ा
'कॉन्क्लेव' ने जीता सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार (तस्वीर: एक्स/@BAFTA)

BAFTA 2025: राल्फ फिएनेस की 'कॉन्क्लेव' ने जीता सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार, इन फिल्मों को पछाड़ा

Feb 17, 2025
09:44 am

क्या है खबर?

मनोरंजन की दुनिया में BAFTA या ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स अवॉर्ड्स प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है। गोल्डन ग्लोब की तरह इस पुरस्कार समारोह को लेकर भी दुनियाभर के सिनेप्रेमियों को इंतजार रहता है। आखिरकार इस कार्यक्रम का आगाज लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में हो गया है, जिसकी मेजबानी डेविड टेनेंट कर रहे हैं, वहीं 78वें BAFTA के विजेताओं का ऐलान भी हो गया है। राल्फ फिएनेस की 'कॉन्क्लेव' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है।

पुरस्कार

'कॉन्क्लेव' को इस श्रेणी में भी मिले पुरस्कार

'ए कम्प्लीट अननोन', 'एनोरा' और 'एमिलिया पेरेज' जैसी फिल्मों को पछाड़ 'कॉन्क्लेव' सर्वश्रेष्ठ फिल्म बन गई है। 'कॉन्क्लेव' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अलावा आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म, सर्वश्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा और सर्वश्रेष्ठ संपादन के लिए भी पुरस्कार अपने नाम किए है। बता दें कि 'कॉन्क्लेव' का निर्देशन एडवर्ड बर्जर ने किया है। इस फिल्म में राल्फ के अलावा स्टेनली टुकी, जॉन लिथगो, सर्जियो कैस्टेलिटो और इसाबेला रोसेलिनी जैसे सितारों ने भी अभिनय किया है।

ट्विटर पोस्ट

सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनी 'कॉन्क्लेव'